CG Crime : नशे के कारोबार को लेकर खूनी संघर्ष..युवक की चाकू मारकर हत्या..पढ़ें पूरी खबर
ताजा खबरें

क्राइम

CG Crime : नशे के कारोबार को लेकर खूनी संघर्ष..युवक की चाकू मारकर हत्या..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Crime/रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीराम नगर में सोमवार देर रात एक युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजा तांडेकर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या नशे के अवैध कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है। इलाके में पहले से ही नशे को लेकर विवाद और आपराधिक गतिविधियों की घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार मामला हत्या तक पहुंच गया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। 

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार की रात करीब 11 बजे के आसपास राजा तांडेकर कुछ दोस्तों के साथ मोहल्ले में बैठा हुआ था। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और राजा से बहस करने लगे। देखते ही देखते बहस झगड़े में बदल गई और अचानक एक युवक ने राजा पर चाकू से कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल राजा को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि काशीराम नगर और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ महीनों से नशे का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ा है। कई गुट इस अवैध धंधे पर कब्जा जमाने की कोशिश में हैं। 

 फिलहाल पुलिस की कार्रवाई की कमी और प्रशासन की अनदेखी के चलते ये असामाजिक तत्व दिन-ब-दिन बेखौफ होते जा रहे हैं। राजा तांडेकर भी इसी गुटबाजी का शिकार हुआ है, ऐसी आशंका जताई जा रही है। हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। तेलीबांधा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image