CG Crime : 25 लीटर महुआ शराब बरामद..बिक्री करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार
ताजा खबरें

क्राइम

CG Crime : 25 लीटर महुआ शराब बरामद..बिक्री करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh Crime/रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुड़गहन में अवैध रूप से महुआ शराब बेचते दो आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। शुक्रवार 30 मई को मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में जूटमिल पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 25 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को सूचना मिली थी कि ग्राम गुड़गहन डीपापारा में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक शिव वर्मा, आरक्षक बंशी रात्रे सहित पेट्रोलिंग टीम को रवाना कर दबिश दी गई।

 

दरअसल मौके पर दोनों आरोपी अरुण खड़िया पिता गिरी खड़िया (33 वर्ष) और गिरी खड़िया पिता चंद्रो खड़िया (55 वर्ष), निवासी ग्राम गुड़गहन डीपापारा थाना जूटमिल को उनके घर के सामने शराब बेचते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अवैध शराब रखने और बिक्री करने की बात स्वीकार की। उनके कब्जे से करीब 25 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसे रखने या विक्रय के लिए कोई वैध दस्तावेज उनके पास नहीं था।

फिलहाल पुलिस ने मौके से शराब जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना जूटमिल में आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। जूटमिल पुलिस की लगातार क्षेत्र में इस तरह की कार्यवाहियां जारी है।

Leave Your Comment

Click to reload image