CG Crime : एक्स बॉयफ्रेंड ने किया युवती का रेप..अगवा कर बेल्ट से की पिटाई..आरोपी गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार
ताजा खबरें

क्राइम

CG Crime : एक्स बॉयफ्रेंड ने किया युवती का रेप..अगवा कर बेल्ट से की पिटाई..आरोपी गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh Crime/बिलासपुर. न्यायधानी में युवती का अगवा कर बेल्ट से मारपीट और अनाचार करने का मामला सामने आया है. इस वारदात को उसके पूर्व प्रेमी ने अंजाम दिया है. पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है. उसका जांजगीर जिले के बिर्रा निवासी ओमप्रकाश कश्यप से प्रेम संबंध था. उसने युवती से शादी करने की बात कहकर 6 अक्टूबर 2023 को बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड स्थित राजा होटल ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया. फिर कई बार अलग-अलग जगहों पर संबंध बनाया.

संबंध बनाने से मना करने पर करता था मारपीट

फिलहाल, शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर आरोपी ओमप्रकाश कश्यप युवती से मारपीट करता था. उसकी आदतों से परेशान होकर युवती ने आरोपी से बात करना छोड़ दिया. इसके बाद भी युवक लगातार उसे परेशान करता रहा. इस बीच बीते 19 मई की रात आरोपी ने युवती को हॉस्टल जाने के दौरान बीच से अगवा किया और उसे अपने दोस्त के कमरे में ले जाकर उससे बेल्ट से मारपीट की और जबरदस्ती उससे संबंध बनाया. अगली सुबह युवती के गिड़गिड़ाने पर उसे हॉस्टल के सामने छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद युवती सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत की. सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया, पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

Leave Your Comment

Click to reload image