CG Crime : युवक से मारपीट व मोबाइल,बाइक लूटने की घटना का खुलासा..4 बदमाश गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार
ताजा खबरें

क्राइम

CG Crime : युवक से मारपीट व मोबाइल,बाइक लूटने की घटना का खुलासा..4 बदमाश गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh Crime/रायपुर। राजधानी के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक युवक से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन और केटीएम बाइक लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो बाल अपचारियों सहित अब्दुला उर्फ पप्पु साहू और कैलाश टंडन उर्फ लूल्ली शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मोबाइल फोन और केटीएम बाइक (कीमत लगभग 2 लाख रुपये) बरामद कर ली है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी शुभम कुमार जैन ने थाना सिविल लाइंस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 मई की रात वह अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने तेलीबांधा गया था। वहां से लौटते वक्त लोधीपारा चौक के पास इनोवा सवार कुछ युवकों ने उसे रोककर गाली-गलौज, मारपीट और धमकाने की घटना को अंजाम दिया। जब उसने अपने दोस्त आर्यन को फोन किया, तो आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और आर्यन को भी फोन पर गाली दी। इतना ही नहीं, एक आरोपी शुभम की केटीएम बाइक लेकर उसे पंडरी की ओर ले जाने लगा, लेकिन शुभम बीच रास्ते में बाइक से कूदकर भाग गया।

आरोपी युवक बाइक और मोबाइल लेकर फरार हो गए। इस घटना पर सिविल लाइंस थाना में अपराध क्रमांक 231/25 धारा 296, 304, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले और आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई.

बाइक और मोबाइल बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी: अब्दुला उर्फ पप्पु साहू (22 वर्ष) निवासी न्यू लक्ष्मी नगर, थाना पंडरी – पूर्व में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व अन्य मामलों में जेल जा चुका है। कैलाश टंडन उर्फ लूल्ली (18 वर्ष) निवासी सतनाम चौक, थाना खम्हारडीह। पुलिस टीम में शामिल अधिकारी: कार्यवाही में थाना सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर, एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, चित्ररेखा साहू सहित पुलिस बल की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि मामले में कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image