CG Crime : आपसी विवाद.! नौजवान बेटे को टंगिए से वार कर पिता ने उतारा मौत के घाट...पढ़ें पूरी खबर
ताजा खबरें

क्राइम

CG Crime : आपसी विवाद.! नौजवान बेटे को टंगिए से वार कर पिता ने उतारा मौत के घाट...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Crime/महासमुंद। जिले के बसना थानाक्षेत्र में पिता ने आपसी विवाद में अपने बेटे की टंगिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची बसना पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पररापाट के धरमदास मानिकपुरी का अपने पुत्र से बीती रात विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पिता ने टंगिया से अपने ही पुत्र पर वार कर दिया, जिससे पुत्र कमलदास मानिकपुरी (19 वर्ष) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। पुलिस ने आरोपी पिता धरमदास मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नशे की लत विवाद का कारण बना।

Leave Your Comment

Click to reload image