ताजा खबरें

क्राइम

ऑपरेशन आघात-जशपुर पुलिस ने देशी महुआ शराब पकड़ी : पुलिस को पीछा करते देख आरोपी चलती गाड़ी से कूद कर हुआ फरार,10 लीटर महुआ शराब जप्त 

जशपुर : जिले के लोदाम थाना पुलिस ने पिकप में शराब रखकर बेचने के लिए जा रहा एक व्यक्ति का पीछा किया गया पिकप ओर शराब छोड़ कर आरोपी फरार हो गया, पिकप से 10 लीटर  शराब जब्त की गई है जो अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही थी। मामले में शराब और पिकप जब्त कर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मौके से फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पीकअप वाहन जे.एच. 01 एफ.क्यू. 0524 में अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब को रखकर विक्रय करने के उद्देष्य से ग्राम बड़ाबनई तरफ से पिल्खी की ओर आ रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना लोदाम से पुलिस स्टाॅफ रेड कार्यवाही हेतु जुरतेला की ओर रवाना हुये, पीकअप वाहन के चालक ने पुलिस वाहन को देखकर अपनी गाड़ी को रिवर्स कर जुरतेला की ओर तेज गति से भागने लगा, उक्त पीकअप वाहन का काफी दूर तक पीछा करने पर उसके चालक ने दबाव में आकर चलती वाहन से वाहन की चाबी को निकालकर कूद गया एवं वाहन एक सूखा तालाब में जाकर गिर गया। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखने पर उक्त वाहन के ड्राईवर सीट के पीछे 10 लीटर अवैध शराब मिलने पर मय पीकअप वाहन के जप्त कर थाना लाया गया। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना लोदाम में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है। प्रकरण की विवेचना एवं जप्ती कार्यवाही में निरीक्षक राकेश यादव, प्र.आर. 371 वितिन राम, आर. 336 सुनीत कुजूर इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

                              मामले में SSP जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत् मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया है, लगातार इसके परिणाम आ रहे हैं। 

Leave Your Comment

Click to reload image