CG Big News : तातापानी थाना क्षेत्र के लुत्ती डैम हादसा मामला.!आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर मृतक परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की..पढ़ें पूरी ख़बर
ताजा खबरें

बिग ब्रेकिंग

CG Big News : तातापानी थाना क्षेत्र के लुत्ती डैम हादसा मामला.!आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर मृतक परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/बलरामपुर। बलरामपुर जिले के धनेशपुर गांव में लुत्ती (सतबहिनी) डैम हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रविवार को सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एनएच-343 पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान खैरवार समाज के बड़ी संख्या में महिला और पुरुष भी मौजूद रहे।

 

 

ज्ञात हो कि, प्रदर्शनकारियों ने मृतक परिवारों को उचित मुआवजा और शासकीय नौकरी देने की मांग उठाई। वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

 

वहीं, इस मामले पर बलरामपुर एसडीएम अभिषेक गुप्ता ने कहा कि लुत्ती डैम हादसे के संबंध में विरोध प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

 

लुत्ती डैम टूटने से 7 लोग बहे, 6 के शव बरामद, एक अब भी लापता

 

दरअसल, 2 सितंबर की रात तातापानी थाना क्षेत्र के धनेशपुर गांव स्थित 50 साल पुराना लुत्ती डैम टूट गया था। अचानक हुए इस हादसे में दो घर बह गए और सात लोग पानी में बह गए। अब तक छह लोगों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि तीन साल की एक मासूम अब भी लापता है। इस हादसे में खैरवार समाज के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है।

 

 

फिलहाल, बताया गया कि भारी बारिश के कारण लबालब भरे डैम के टूटने से यह घटना हुई थी। हादसे ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया था। राहत और बचाव कार्य प्रशासन व ग्रामीणों की मदद से चलाए गए।

Leave Your Comment

Click to reload image