CG Big News : घटना से फैली सनसनी.! सरकारी शराब की सील-बंद बोतल में मिला मरा हुआ कीड़ा..सुर्खियों में आया यह मामला..पढ़ें पूरी ख़बर
ताजा खबरें

बिग ब्रेकिंग

CG Big News : घटना से फैली सनसनी.! सरकारी शराब की सील-बंद बोतल में मिला मरा हुआ कीड़ा..सुर्खियों में आया यह मामला..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/खैरागढ़। शहर की एक सरकारी देशी शराब दुकान से खरीदे गए पौवे में मरा हुआ कीड़ा मिलने की घटना ने सनसनी फैला दी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पौवा पूरी तरह सीलबंद था और उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई थी। बोतल खोलने से पहले ही कीड़ा तैरता हुआ नजर आया, जिसे देखने के बाद युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और मामला सुर्खियों में आ गया।

 

 

जानकारी के मुताबिक, इस शराब के पौवे को खरीदने वाला युवक जब उसे पीने बैठा और बोतल खोलने की कोशिश की तो उसने देखा कि बोतल में मरा हुआ कीड़ा तैर रहा है। युवक ने तुरंत इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो वायरल होते ही पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया।

 

 

ज्ञात हो, स्थानीय लोग इस घटना को शराब निर्माण और सप्लाई प्रक्रिया में बड़ी लापरवाही के रूप में देख रहे हैं। उनका कहना है कि सरकारी शराब अपने आप में स्वास्थ्य के लिए खतरनाक मानी जाती है, लेकिन इस तरह की गड़बड़ी सीधे तौर पर उत्पाद की गुणवत्ता और सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है।

 

दुकान संचालक ने दी ये सफाई

 

वहीं, दुकान संचालक ने मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें शराब केवल डिस्टलरी से सील-पैक बोतलों के रूप में मिलती है और पैकिंग की प्रक्रिया में उनका कोई हस्तक्षेप नहीं होता। उन्होंने बताया कि उन्हें इस तरह की शिकायत पहले कभी नहीं मिली।

 

हालांकि, स्थानीय शराबख़ोर और आम नागरिक दोनों ही घटना से नाराज हैं। उनका कहना है कि जब सरकार खुद शराब की बिक्री करती है, तो उसकी जिम्मेदारी भी उसी की बनती है। कई लोगों ने प्रशासन से उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और जांच कराने की मांग की है।

 

दरअसल, विशेषज्ञों का कहना है कि सील-बंद बोतल में कीड़ा पहुंचना किसी प्रकार की उत्पादन या पैकिंग में त्रुटि का संकेत हो सकता है। ऐसे मामले न केवल उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करते हैं, बल्कि सरकारी शराब की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न उठाते हैं।

 

फिलहाल, खैरागढ़ में फिलहाल चर्चा का केंद्र यही है कि शराब का नशा लोगों पर असर डालता है, लेकिन इस बार सील-बंद बोतल से निकला कीड़ा लोगों को नशे से पहले ही चेतावनी दे गया।

Leave Your Comment

Click to reload image