Jashpur Breaking : जशपुर के बगीचा रौनी घाटी में भूस्खलन होने से सड़कों पर पड़ी दरारें..बड़े हादसे की संभावना..पढ़ें पूरी ख़बर
बगीचा/जशपुर नगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के अंतर्गत आने वाली रौनी घाटी में भूस्खलन होने के कारण बगीचा-रौनी-जशपुर मुख्य मार्ग पर एक बार फिर संकट गहरा गया है। घाटी के बीचों बीच सड़क पर गहरी दरारें पड़ गई हैं, जिससे बड़े हादसे होने की संभावना जताई जा रही है, जिसके चलते दोनों ओर से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि, पिछले 72 घंटों से जशपुर जिले में लगातार बारिश हो रही है। बारिश की गति भले धीमी रही हो। पर उसकी निरंतरता ने जमीन को कमजोर कर दिया है, जिससे भूस्खलन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका सीधा असर रौनी घाटी पर देखने को मिला है, जहां सड़क का एक हिस्सा दरक गया और गहरी दरारें उभर आईं।
वहीं, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ बृजेश गुप्ता ने बताया रौनी रोड पर करीब पांच साल पहले भी भूस्खलन हुआ था। अब फिर वैसी ही स्थिति बनी है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मार्ग को दोनों ओर से पूरी तरह सील कर दिया गया है।
दरअसल, लोगों को लगभग 5 से 10 किलोमीटर लंबा वैकल्पिक मार्ग अपनाना पड़ रहा है।जो असुविधाजनक और जोखिमभरा है, जिससे स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, मरीज और किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मार्ग की स्थायी मरम्मत और सुरक्षात्मक दीवार बनाई जाए ताकि हर साल यह संकट न दोहराया जाए।
फिलहाल, रौनी घाटी एक भू-संवेदनशील क्षेत्र के तहत आता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यहां पर ठोस रिटेनिंग वॉल, जल निकासी व्यवस्था की व्यवस्था को नहीं अपनाया गया।तो, हर साल बारिश में यही स्थिति बनी रहेगी।
