Jashpur News : जशपुर के सामरबार में जर्सी नस्ल के गाय ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म..अद्भुत नजारे, देखने आ रहे आसपास के लोग सारे..पढ़ें पूरी ख़बर
ताजा खबरें

बिग ब्रेकिंग

Jashpur News : जशपुर के सामरबार में जर्सी नस्ल के गाय ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म..अद्भुत नजारे, देखने आ रहे आसपास के लोग सारे..पढ़ें पूरी ख़बर

बगीचा/जशपुर नगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सामर बार में एक जर्सी नस्ल की गाय ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है गांव के बच्चे और बड़े सभी जुड़वा बछड़ा , बछिया को देखने और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए पहुंच रहे हैं। आसपास के गांवों से भी लोग इस अद्भुत नजारे को देखने आ रहे हैं।

 

दरअसल, जिले के सामर बार में एक अनोखी घटना ने सभी का ध्यान खींच लिया है है। यहां के निवासी दिलीप पांडेय के घर एक जर्सी नस्ल की गाय ने शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे जुड़वा एक बछड़ा तथा एक बछिया को जन्म दिया है। जैसे ही यह खबर गांव में फैली, लोगों की भीड़ पशुपालक के घर उमड़ पड़ी । परिवार ने इस खास मौके को मिठाई बांटकर मनाया।

 

क्या है ये रेयर ऑफ द रेयरेस्ट

 

फिलहाल, गायों का जुड़वां बच्चों को जन्म देना एक दुर्लभ घटना है, जो गाय के गर्भाशय में दो अंडाणुओं के निषेचित होने से होती है। यह घटना जेनेटिक बदलाव, हार्मोनल असंतुलन, या कृत्रिम गर्भाधान (AI) जैसे कारणों से हो सकती है। जुड़वां बछड़ों के जन्म की दर गाय की नस्ल और अन्य कारकों पर निर्भर करती है, और यह आमतौर पर 100 में से 1-2 मामलों में देखी जाती है, लेकिन बहुत ही असामान्य होने पर यह 1 लाख मामलों में भी आ सकता है। इसे रेयर ऑफ द रेयरेस्ट कहते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image