Raipur Breaking : रायपुर आ रहे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर रूप कुमार राठौड़.! बहेगा देश भक्ति गीतों का प्रवाह..पढ़ें पूरी ख़बर
Chhattisgarh News/रायपुर। राजधानी रायपुर में आज देशभक्ति का प्रवाह बहेगा. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर रूप कुमार राठौड़ आज रायपुर आ रहे हैं. उन्होंने बॉर्डर, सरफरोश, लक्ष्य और इंडियन फ़िल्म के मशहूर देशभक्ति गानों से पूरी दुनिया में प्रसिद्धि प्राप्त की है. साउंड ऑफ सोल सीज़न 3 कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार करने की है.
बता दें कि देशहित में अपना तन मन न्योछावर करने वाले बहादुर जवानों के संघर्ष व बलिदान को याद करने की है. साथ में वर्दी में तैनात समस्त जन सेवकों को विशेष आभार प्रकट किया जाएगा. कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में उनका साथ देने मशहूर ग़ज़ल गायिका व उनकी धर्मपत्नी सुनाली राठौड़ भी आ रही है. कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा.
