Raigarh News : आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन.! 448 ग्रामीणों को मिला नि:शुल्क उपचार..पढ़ें पूरी समाचार
ताजा खबरें

बिग ब्रेकिंग

Raigarh News : आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन.! 448 ग्रामीणों को मिला नि:शुल्क उपचार..पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh News/रायगढ़। शासकीय आयुर्वेद औषधालय, बुनगा द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से अब तक 448 ग्रामीणों को नि:शुल्क उपचार प्रदान किया जा चुका है।

वहीं डॉ. अजय नायक के नेतृत्व में लगाए जा रहे इन शिविरों में विशेष रूप से वात, उदर रोग, कास (खांसी), कमजोरी (दुर्बलता) जैसे रोगों से पीडि़त महिलाएं, बुजुर्ग एवं असहाय ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचकर लाभ उठा रहे हैं। शिविर के माध्यम से न केवल औषधीय उपचार किया जा रहा है, बल्कि ग्रामीणों को जीवनशैली जन्य रोगों से बचाव, आहार-विहार, योगासन, स्वच्छता, तथा नशा मुक्ति जैसे विषयों पर भी जागरूक किया जा रहा है।

फिलहाल, अगस्त माह में यह शिविर विशेष रूप से नावापारा परसापाली, शिगपुरी, छिछोर उमरिया, टिनमिनि जैसे गांवों में आयोजित किए गए, जहाँ सैकड़ों लोगों ने इसका लाभ उठाया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष), बुनगा में हर माह विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता व उपचार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य ग्रामीणों को पारंपरिक आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से जोडऩा और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। इस अवसर पर बुनगा सरपंच बेद प्रकाश साव, डॉ.जागृति पटेल, फार्मासिस्ट भोज कुमार मालाकार, राजेश साव सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image