CG Breaking : शपथ लेने के बाद दिल्ली जाएंगे तीनों नए मंत्री.! कुछ देर में साय कैबिनेट का विस्तार..पढ़ें पूरी समाचार
ताजा खबरें

बिग ब्रेकिंग

CG Breaking : शपथ लेने के बाद दिल्ली जाएंगे तीनों नए मंत्री.! कुछ देर में साय कैबिनेट का विस्तार..पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh News/रायपुर। साय कैबिनेट में तीन विधायक नए मंत्री पद की शपथ लेंगे। राजभवन में साढ़े 10 बजे शपथ ग्रहण है। भाजपा नेताओं का राजभवन पहुंचना शुरू हो गया है। गुरु खुशवंत राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ पिता और परिवार के लोग मौजूद हैं। 

 

दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब नए मंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ लेने के बाद तीनों को दिल्ली बुलाया गया है। तीनों नए मंत्रियों के लिए स्टेट गैरेज में 3 कार तैयार कर ली गई हैं। 

 

फिलहाल बीजेपी संगठन के अनुसार, नए मंत्रियों की कैबिनेट में एंट्री होगी, लेकिन मौजूदा मंत्रियों के विभाग या पद में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसका मतलब है कि वर्तमान टीम से किसी को बाहर नहीं किया जाएगा। हालांकि पिछले कुछ समय से राजनीतिक हलकों में लक्ष्मी राजवाड़े, दयालदास बघेल और टंकराम वर्मा को लेकर अटकलें चल रही थीं, लेकिन अब ऐसे संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image