CG Big News : तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा.! बाल्टी-ड्रम लेकर लूटने उमड़ी लोगों की भीड़..पढ़ें पूरी ख़बर
Chhattisgarh News/सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तेल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद सड़क पर चारों ओर तेल फैल गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा विस्फोट या जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद देखते ही देखते मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कोई प्लास्टिक का ड्रम, तो कोई बाल्टी और बोतल जैसी चीजों में तेल भरकर ले गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने लोगों को खदेड़ा
वहीं, घटना की सूचना के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो आग लगने की आशंका को देखते हुए भीड़ को खदेड़कर घटना स्थल को खाली करवाया। हालांकि तब तक काफी लोग डीजल भरकर अपने-अपने घरों को रवाना हो चुके थे। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, टैंकर में लोड हजारों लीटर डीजल बह जाने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही आ है।
फिलहाल, ग्रामीणों की जान जोखिम में डालकर डीजल लूटने की हरकत ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि ऐसे हादसों के वक्त जागरूकता और सुरक्षा को प्राथमिकता क्यों नहीं दी जाती।
