Sports News : 2025 एशिया कप के पहले मैच में इतिहास रचेंगे अर्शदीप? बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बॉलर
ताजा खबरें

खेल

Sports News : 2025 एशिया कप के पहले मैच में इतिहास रचेंगे अर्शदीप? बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बॉलर

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क : एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी. इस दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इतिहास रच सकते हैं.

अर्शदीप सिंह एशिया कप के पहले मैच में रचेंगे इतिहास

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी. जहां उसका सामना यूएई से होगा. इस मैच में अगर भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मैदान पर उतरते हैं तो, उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा. अर्शदीप सिर्फ एक विकेट लेते ही वो कारनामा कर देंगे, जो आज तक किसी और भारतीय गेंदबाज ने नहीं किया है.

अर्शदीप सिंह रच सकते हैं इतिहास

अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अर्शदीप ने सिर्फ 63 मैच में 18.30 की औसत से 99 विकेट झटके हैं. अर्शदीप यूएई के खिलाफ सिर्फ एक विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे. अर्शदीप क्रिकेट के इतिहास में टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

भारतीय टीम का फुल शेड्यूल

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी. इसके बाद उसका सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्ता से होगा. दोनों टीमों के मुकाबला 14 सितंबर को होगा. वहीं 19 सितंबर को टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी. भारत का सामना ओमान से होगा.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

इस बार 8 टीमें होंगी एशिया कप का हिस्सा

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस बार कुल 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. जिसमें- भारत, पाकिस्तान, हांग कांग, ओमान, यूएई, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल का नाम शामिल है.

पहले ग्रुप स्टेज, फिर होगा सुपर-4

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं 8 टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांट दिया गया है. पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले होंगे. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद सुपर-4 की टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा.

Leave Your Comment

Click to reload image