त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से NSS के स्वयंसेवक हेमराज राम दीवारों पर स्लोगन लेखन कर लोगों से मतदान करने की कर रहे हैं अपील
ताजा खबरें

बड़ी खबर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से NSS के स्वयंसेवक हेमराज राम दीवारों पर स्लोगन लेखन कर लोगों से मतदान करने की कर रहे हैं अपील



जशपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देश और जाबो कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में स्थानीय नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से गतिविधियां कराई जा रही है। इन गतिविधियों में दीवार लेखन भी शामिल है। 
       शासकीय राम भजन राय एन ई एस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के  स्वयंसेवक हेमराज राम गांवो में जाकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं। उनके द्वारा दीवारों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन का लेखन किया जा रहा है। मनोरा विकासखंड के धसमा, माटापारा जैसे ग्रामों में आओ मिलकर अलख जगाएं शत् प्रतिशत मतदान कराए, दारू हडिया छोड़कर सबसे पहले वोट दें, आओ सब मिलकर गाएं हम सब वोट देने जरूर जाएं आदि स्लोगन का दीवारों पर लेखन वे कर रहे है।

Leave Your Comment

Click to reload image