सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों ने तिलक लगाकर  निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित कर बच्चों का हुआ शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन
ताजा खबरें

बड़ी खबर

सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों ने तिलक लगाकर  निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित कर बच्चों का हुआ शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन

जशपुर, / सिंगीबहार में आयोजित धरती आबा शिविर में प्राथमिक शाला सिंगीबहार एवं संकुल केंद्र के बच्चों हेतु नवीन शिक्षण सत्र में प्रवेश हेतु शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच सुनीता पैकरा, जनपद सदस्य ममता सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों को मिठाई और निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का भी वितरण किया गया। सरपंच द्वारा सभी बच्चों के स्वागत के लिए न्योता भोज का भी आयोजन किया गया। जहां सभी जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को भोजन कराया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी  मिथलेश पैकरा, बीईओ दुर्गेश देवांगन, बीआरसी देवेंद्र सिंह, संकुल प्राचार्य अनिल किस्पोट्टा, शैक्षिक समन्वयक संकुल शैक्षिक समन्वयक अशोक यादव एवं समस्त पालक, छात्र छात्राएं एवं शिक्षकों  उपस्थित रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image