बाबा भगवान राम ट्रस्ट का 66वाँ स्थापना दिवस सोल्लास सम्पन्न निःशुल्क नेत्र एवं सामान्य चिकित्सा शिविर में 518 मरीजों का उपचार, जरूरतमंदों को चश्मा, वस्त्र व कंबल वितरण
ताजा खबरें

बड़ी खबर

बाबा भगवान राम ट्रस्ट का 66वाँ स्थापना दिवस सोल्लास सम्पन्न निःशुल्क नेत्र एवं सामान्य चिकित्सा शिविर में 518 मरीजों का उपचार, जरूरतमंदों को चश्मा, वस्त्र व कंबल वितरण

जशपुर 31 जनवरी 2026 : 
बाबा भगवान राम ट्रस्ट, सोगड़ा का 66वाँ स्थापना दिवस ट्रस्ट के मुख्यालय ब्रह्मनिष्ठालय सोगड़ा आश्रम में श्रद्धा, भक्ति और सेवा भाव के साथ सोल्लास सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रातःकाल से ही आश्रम परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना, हवन एवं आरती का आयोजन प्रारंभ हुआ। सायंकाल ट्रस्ट कार्यालय में विशेष पूजा-अर्चना कर जशपुर सहित पूरे भारतवर्ष में सुख-शांति, समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना करते हुए सामूहिक प्रार्थना की गई।

स्थापना दिवस के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा जनसेवा को समर्पित अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं जरूरतमंदों को वस्त्र एवं कंबल वितरण प्रमुख रहा।

518 मरीजों को मिला निःशुल्क चिकित्सा लाभ

बाबा भगवान राम ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव राम जी के निर्देशन में ट्रस्ट द्वारा विकासखंड मनोरा के सुदूर ग्राम शैला में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सह अन्य रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन प्राथमिक शाला शैला के प्रांगण में किया गया।

शिविर का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं वर्तमान अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव राम जी के चित्रों पर विधिवत पूजन-अर्चना, आरती एवं नारियल फोड़कर किया गया। शिविर सायंकाल 4:30 बजे तक अनवरत चला।

शिविर में कुल 518 मरीजों की जांच एवं चिकित्सा की गई। इनमें से 234 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें तत्काल पावर वाले चश्मे एवं आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क प्रदान की गईं। नेत्र परीक्षण का कार्य श्रीमती सविता नन्दे एवं श्री टी.पी. कुशवाहा (जशपुर) द्वारा किया गया।

नेत्र परीक्षण के दौरान चिन्हित मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को जशपुर जाकर ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई।

अन्य रोगों के 272 मरीजों का उपचार

शिविर में अन्य सामान्य रोगों से पीड़ित 272 मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयाँ प्रदान की गईं। इन मरीजों की चिकित्सा सेवा जशपुर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. राजेश कुमार सिंह द्वारा दी गई। इसके अतिरिक्त शिविर में रक्त शर्करा (शुगर) जांच सहित अन्य आवश्यक परीक्षणों की भी व्यवस्था की गई थी।

ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्र के लोगों ने शिविर का भरपूर लाभ उठाया और ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की।

निःशुल्क वस्त्र एवं कंबल वितरण

बाबा भगवान राम ट्रस्ट के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सेवा और करुणा की भावना को आगे बढ़ाते हुए ट्रस्ट द्वारा ग्रामीणों को लगभग 126 कंबल, साड़ियाँ एवं अन्य संकलित वस्त्रों का निःशुल्क वितरण किया गया। कंबल और वस्त्र पाकर जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती रही।

सेवा कार्य में अनेक लोगों का रहा योगदान

शिविर को सफल बनाने में ट्रस्ट के कृष्ण कुमार, मानस, विनीत, गोल्डेन, सत्येन्द्र सिंह, अखिलेश यादव, शंकर यादव, सुशील चौधरी, जयनाथ उरांव, सनोज उरांव, पी.के. श्रीवास्तव सहित अनेक सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा।

इसके साथ ही श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा गुमला से अजय प्रसाद, अजय सिन्हा, संजय महापात्र, आश्रम कुमार, बबलूजी, मोहन, गौरी षड़गी, मुन्ना जी, महेन्द्र चौधरी एवं रूपा देवी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

शिविर के प्रचार-प्रसार में सोगड़ा निवासी संघर्ष साय का सहयोग रहा। वहीं शिविर की व्यवस्थाओं में श्री कमल दूबे, प्रवीण सिन्हा, श्री चन्द्रशेखर सिंह (प्राचार्य, हाई स्कूल शैला), मनोज चौहान (व्याख्याता), अशोक भगत (प्रधान पाठक) सहित स्कूल स्टाफ एवं ग्रामीणों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

8 फरवरी को निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर

इसी क्रम में ट्रस्ट द्वारा 8 फरवरी को अघोरपीठ गम्हरिया आश्रम, जशपुर में निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। आश्रम में निर्मित फकीरी दवा 8 फरवरी को सूर्योदय से पूर्व तक ही दी जाएगी। अतः संबंधित मरीजों से आग्रह किया गया है कि वे सूर्योदय से कम से कम एक घंटा पूर्व आश्रम परिसर में उपस्थित हों।

Leave Your Comment

Click to reload image