कुनकुरी जनपद पंचायत सदस्य चुनाव के 16 सीटों पर 67 नामांकन दाखिल,क्षेत्र क्रामक 5 और 9 में सर्वाधिक उम्मीदवार मैदान में
कुनकुरी/नारायणपुर:- प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। कुनकुरी में जनपद पंचायत सदस्य 16 सीट के लिए 67 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। नामांकन जमा करने की सोमवार को अंतिम तिथि थी। चुनाव क्षेत्र क्रमांक 5 और 9 के लिए सबसे अधिक सात सात अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए गए। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पंचायत चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम और निर्वाचन नियमों के अनुसार सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
:कुनकुरी जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक वार देखे किस किस ने भरा है नामांकन
टच करें: BDC KUNKURI pdf
