CG Breaking : अनियंत्रित होकर पलटा डीजल से भरा टैंकर..बाल्टी-ड्रम लेकर तेल लूटने पहुंचे लोग..पढ़ें पूरी खबर
ताजा खबरें

बड़ी खबर

CG Breaking : अनियंत्रित होकर पलटा डीजल से भरा टैंकर..बाल्टी-ड्रम लेकर तेल लूटने पहुंचे लोग..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/सूरजपुर। अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर दरहोरा गांव के पास रविवार की शाम डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद हजारों लीटर डीजल सड़क और खेतों में फैल गया। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, मौके पर भारी भीड़ जुट गई और लोग बाल्टी, ड्रम, मग्गे जो हाथ लगा उससे डीजल इकट्ठा करने में जुट गए।

वहीं, टैंकर (नंबर RJ 04 GD 0311) उत्तर प्रदेश से डीजल लेकर अंबिकापुर की ओर जा रहा था। दरहोरा के पास मोड़ पर रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और टैंकर पलट गया। हादसे में चालक को मामूली चोटें आईं, लेकिन टैंकर से डीजल का रिसाव शुरू हो गया, जो सड़क के साथ-साथ सूखे खेतों में भी बह गया।

पुलिस ने लोगों को खदेड़ा

दरअसल, सूचना पर प्रतापपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग लगने की आशंका को देखते हुए भीड़ को हटाने की कोशिश की। हालांकि तब तक लोग डीजल भरकर अपने-अपने घरों को रवाना हो चुके थे। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, टैंकर में लोड हजारों लीटर डीजल बह जाने से कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और टैंकर को हटवाने की कार्रवाई की जा रही है।

फिलहाल, ग्रामीणों की जान जोखिम में डालकर डीजल लूटने की हरकत ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि ऐसे हादसों के वक्त जागरूकता और सुरक्षा को प्राथमिकता क्यों नहीं दी जाती।

Leave Your Comment

Click to reload image