जिला प्रशासन और यूनिसेफ के सहयोग से फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिकल सेल रोगियों का निशुल्क उपचार शिविर का हुआ आयोजन
ताजा खबरें

बड़ी खबर

जिला प्रशासन और यूनिसेफ के सहयोग से फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिकल सेल रोगियों का निशुल्क उपचार शिविर का हुआ आयोजन

फरसाबहार :जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज एवं यूनिसेफ के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार में सिकल संगवारी टीम द्वारा सिकल सेल रोगियों के लिए विशेष परामर्श एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में 33 सिकल सेल रोगियों ने उपचार और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया। इस अवसर पर डीसी देवेश सिंह, एडीसी बिक्रम प्रमाणिक, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन भगत, डॉ. साक्षी, लैब तकनीशियन कौशल सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

चिकित्सा केंद्र में इलेक्ट्रोफोरेसिस जांच की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसमें रोगियों की पुष्टि जांच की जा रही है और रजिस्टर संधारित किया जा रहा है।

शिविर के दौरान सहकर्मी सहायता बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसमें सिकल रोगियों को नियमित रक्त जांच, समय पर परामर्श, और सही जीवनशैली के प्रति जागरूक किया गया। डॉ. साक्षी एवं कौशल ने मरीजों से बातचीत कर यात्रा की कठिनाइयों, कम प्रेरणा, और आर्थिक-सामाजिक चुनौतियों को समझा और समाधान के सुझाव साझा किए।

बैठक में यूनिसेफ-एग्रीकॉन परियोजना के ब्लॉक समन्वयक गुरुदेव प्रसाद (जशपुर) और 'जय हो' स्वयंसेवक दल (फरसाबहार) ने भी सहभागिता की। इन्होंने मरीजों और व्यवस्था संबंधी व्यवहारिक समस्याओं पर चर्चा की।

Leave Your Comment

Click to reload image