कलेक्टर ने पंडरापाठ में  पीएम जनमन के तहत हितग्राही बुचू राम के भवन का किया अवलोकन  
ताजा खबरें

बड़ी खबर

कलेक्टर ने पंडरापाठ में  पीएम जनमन के तहत हितग्राही बुचू राम के भवन का किया अवलोकन  

 
जशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बुधवार को बगीचा विकास खंड के ग्राम पंडरापाठ में पीएम जनमन योजना के तहत लाभान्वित हितग्राही बुचूराम के प्रधानमंत्री आवास योजना के भवन का अवलोकन किया‌ और हितग्राहियों से अन्य योजनाओं की जानकारी ली।
कलेक्टर ने बुचूराम के भवन में पानी , बिजली और शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 
हितग्राही बुचूराम अपना खुद का मकान पाकर बहुत खुश दिखे उन्होंने कहा कि पहले कच्चा मकान में परिवार के साथ रहने में बहुत दिक्कत जाती थी। पानी बरसात, गर्मी में भी समस्या होती थी सांप बिच्छू काटने का भी डर बना रहता था। अब उनका खुद का मकान बन जाने से बहुत खुश हैं और अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करने की बात कही। 
इस अवसर पर बगीचा एसडीएम रितुराज बिसेन, जनपद सीईओ कमल कांत श्रीवास सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय सिंह और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image