रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर : यह पहला ट्रेन है जंहा यात्रियों को अब केवल शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा,नॉन वेज पर लगा पूर्ण प्रतिबन्ध
ताजा खबरें

बड़ी खबर

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर : यह पहला ट्रेन है जंहा यात्रियों को अब केवल शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा,नॉन वेज पर लगा पूर्ण प्रतिबन्ध

नई दिल्ली : रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। अब शाकाहारी यात्रियों को ट्रेन यात्रा के दौरान भोजन को लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। नई दिल्ली से कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भारत की पहली पूरी तरह शाकाहारी ट्रेन बना दिया गया है।

इस ट्रेन में यात्रियों को अब केवल शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा। यह फैसला उन यात्रियों को ध्यान में रखकर लिया गया है जो धार्मिक कारणों से या अपनी पसंद के अनुसार शाकाहारी भोजन करना पसंद करते हैं। पहले कई यात्रियों को इस बात की चिंता रहती थी कि ट्रेन में शाकाहारी और मांसाहारी भोजन एक साथ बनाया जाता है, जिससे भोजन की शुद्धता को लेकर संदेह रहता था। लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया है।

कटरा एक धार्मिक स्थल है और वहां जाने वाले अधिकतर यात्री शाकाहारी होते हैं। ऐसे में इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में पूरी तरह शाकाहारी भोजन परोसने का फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रेलवे का लक्ष्य है कि यात्रियों को एक पवित्र वातावरण में यात्रा का अनुभव मिले।

Leave Your Comment

Click to reload image