CG Breaking : मवेशियों की तस्करी का खुलासा..5 आरोपी गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार
ताजा खबरें

बड़ी खबर

CG Breaking : मवेशियों की तस्करी का खुलासा..5 आरोपी गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh News/बलौदाबाजार। जिले में मवेशियों की तस्करी को लेकर चल रही अवैध गतिविधियों पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पिकअप वाहन के जरिए मवेशियों को कत्लखाने ले जा रहे थे। पुलिस की सतर्कता और तत्परता से यह कार्रवाई ग्राम खैंदा के नाला पुल के पास की गई, जहां घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। इस कार्रवाई में बोलेरो पिकअप वाहन समेत 09 नग मवेशियों को भी जब्त किया गया है। 

वहीं गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई बलौदाबाजार पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग मवेशियों को अवैध रूप से कत्लखाने ले जाने की तैयारी में हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए ग्राम खैंदा के पास नाला पुल पर घेराबंदी की और संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका। मौके से बरामद हुए 09 मवेशी पुलिस द्वारा रोके गए बोलेरो पिकअप वाहन की जांच करने पर उसमें निर्दयता पूर्वक ठूंसे गए 09 मवेशी मिले। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इन मवेशियों को वध हेतु कत्लखाने ले जा रहे थे। मवेशियों को जिस तरह से वाहन में ठूंसा गया था, वह पशु क्रूरता अधिनियम के स्पष्ट उल्लंघन को दर्शाता है। 

 दरअसल गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुलिस ने वाहन में मौजूद पांच लोगों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि यह कोई संगठित गिरोह हो सकता है जो लंबे समय से इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त है। संबंधित धाराओं में मामला दर्ज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, छत्तीसगढ़ गोवध प्रतिषेध अधिनियम, तथा भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, जब्त मवेशियों को तत्काल निकटतम गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया, जहां उनकी उचित देखरेख की जा रही है। 

फिलहाल पुलिस की सतर्कता से रोकी गई एक बड़ी वारदात बलौदाबाजार जिले में इस प्रकार की यह कोई पहली घटना नहीं है। पूर्व में भी मवेशियों की अवैध तस्करी को लेकर कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं। लेकिन पुलिस की इस सक्रियता से एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है और इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Leave Your Comment

Click to reload image