आज के जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं , अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से निराकरण करने के दिए निर्देश
ताजा खबरें

बड़ी खबर

आज के जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं , अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से निराकरण करने के दिए निर्देश

जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी और जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का अधिकारियों को स्वयं अवलोकन कर प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आज जनदर्शन में कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए।  उन्होंने प्राप्त आवेदनों का निराकृत होने पर उसकी सूचना संबंधित व्यक्ति को देने के लिए कहा, ताकि उनको अनावश्यक भटकना न पड़े। 
            विदित हो कि जनदर्शन के माध्यम से जिले के नागरिक अपनी समस्याओं और मांगों को सीधे कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर बताते हैं जिनका कलेक्टर के द्वारा यथाशीघ्र निराकरण संबंधित विभागों के माध्यम से कराया जाता है।  
             जनदर्शन में आज राजस्व संबंधी मामले, जमीन कब्जा हटाने, आत्मानंद विद्यालय में प्रवेश देने, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन अधिकार पट्टा, आजीविका, राशन कार्ड, ट्रायसाईकल की मांगी सहित सहित विभिन्न मांगों और समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

Leave Your Comment

Click to reload image