CG Crime : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.! कारोबारी का 27 लाख कैश चुराने वाला को किया गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार
Chhattisgarh Crime/रायपुर। जिले की माना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने राजधानी में हुए चोरी के एक बड़े वारदात को सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस ने चोरी किये गए रकम को भी बरामद कर लिया है। संभवतः आज इस पूरे प्रकरण का खुलासा पुलिस की तरफ से किया जा सकता है।
दरअसल पिछले दिनों माना पुलिस को शिकायत मिली थी कि, कारोबारी गुरमुख आहूजा की डुमरतराई स्थित दुकान से कारोबारी के पुराने ड्राइवर ने 27 लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अफसरों को दी और मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपी की पता तलाशी शुरू की।
वही जांच-पड़ताल और छापेमारी के दौरान हसौद पुलिस की मदद से आरोपी ड्राइवर विजय कश्यप को सक्ति जिले के मलदा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर रकम की भी बरामदगी कर ली गई। आरोपी ने चोरी किये गए रकम को घर पर ईंटों के बीच छिपाकर रखा था। शातिर चोर विजय कश्यप को लेकर देर रत पुलिस रायपुर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक माना पुलिस आज शाम प्रेसवार्ता कर मीडिया के सामने खुलासा कर सकती है।
