सुशासन तिहार के तहत सेन्द्रीमुंडा में समाधान शिविर का हुआ आयोजन, 169 आवेदन के साथ दो शिकायतें दर्ज....समस्याओं के निराकरण की जानकारी लेने बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण

जशपुर /नारायणपुर : सुशासन तिहार अंतर्गत आज जिले के विकासखण्ड कुनकुरी के ग्राम पंचायत सेन्द्रीमुंडा के आम बगीचा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर में नारायणपुर,सेन्द्रीमुंडा,बरडाँड़,रेंगारघाट,चटकपुर,दाराख़रीका,रानीकोम्बो,मटासी पंचयात के ग्रामीण उपस्थित रहे,शिविर में कुल 169 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 167 मांग पत्र एवं दो शिकायत के आवेदन ग्रामीणों के द्वारा दिया गया जिसमें 4 मांग मौके पर निराकरण किया गया बाकी आवेदनों पर तत्काल आगे की कार्यवाही की जाने की बात कही गई,ग्रामीण अपनी समस्याओं का निराकरण की जानकारी प्राप्त करने बड़ी संख्या में ग्रामीण जन पहुंचे। यह शिविर सिर्फ समस्याएं सुलझाने नहीं आया है बल्कि यह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार हर घर तक समस्या जानने और समाधान करने पहुँच रही है। ताकि कोई भी हितग्राही किसी भी योजना के लाभ से वंचित न हो। इस दौरान एसडीएम नन्द जी पांडेय,सीईओ प्रमोद सिंह,एस डी ओ,नायब तहसीलदार रितु राज सिंह, अभ्यारण्य बी बी केरकेट्टा,बीईओ सी आर भगत,जनपद उपाध्यक्ष बालेश्वर यादव,क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, संतोष सहाय,उपेन्द्र यादव, जनपद सदस्य श्रीमती शोभा देवी बंग,संजय बंग,, सरपंच श्रीमती मेरी गुलाब,मुक्तिलता प्रधान,प्रेरणा भगत,सी आर भगत,गणेश यादव,उमेश यादव,श्रीमती संतोषी वन्दे,संतन राम, असीम टोप्पो,जनक साय,सचिव कु रेणुका सिंह,रखनु राम भगत,घनश्याम सिंह,दुर्योधन यादव,विक्टोर, महेन्द्र, सहित विकासखण्ड स्तरीयअधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत सेन्द्रीमुंडा में आयोजित समाधान शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने स्टॉलों का अवलोकन करते हुए सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने की बात कही ताकि आमजनों को परेशानी न हो। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने सुशासन तिहार के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया साथ ही जल संवर्धन, पर्यावरण संतुलन पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने प्रोत्साहित किया।
सरकार की योजनाएं पहुंच रही घर-घर तक
शिविरों के माध्यम से शासन की योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड सुधार, किसान सम्मान निधि, पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना और श्रमिक पंजीयन सहित अन्य योजनाओं के लाभ की जानकारी दी गई। साथ ही कई ग्रामीणों को मौके पर ही योजनाओं में पंजीयन कर लाभ प्रदान किया गया और अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया गया।
तत्काल निराकरण पर ग्रामीणों ने जताया संतोष, शासन को दिया धन्यवाद
शिविरों में पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा की गई सुशासन तिहार पहल की सराहना की। शिविर स्थल पर ही तत्काल समस्या का निराकरण होने पर ग्रामीणों ने कहा कि हमें अब बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। गांव में ही हमारी समस्याओं का समाधान हो गया। त्वरित समस्या का समाधान मिलने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का आभार जताया।
स्टॉल के माध्यम से दी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
शिविरों का उद्देश्य केवल समस्याएं सुलझाना ही नहीं, बल्कि योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है, इसके लिए समाधान शिविर में स्टॉल के माध्यम से शासन की योजनाओं की पहुंच आमजन तक सुनिश्चित की जा रही है। शासन की जनहितैषी योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक सरलता और पारदर्शिता से पहुँचे इसके लिए ग्रामीणों को स्टॉल पर ही आवेदन की सुविधा, विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन पंजीयन, किसानों के हित में संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया, शैक्षणिक सहायता आवश्यक दस्तावेज के संबंध में जानकारी देकर सुविधा दी जा रही है।
समस्याओं के निराकरण के साथ हितग्राही मूलक सामग्री का किया गया वितरण
समाधान शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है इसके साथ ही शिविर स्थल पर ही विभिन्न विभागों द्वारा आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया जा रहा है। साथ ही समाधान शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण किया गया। समाधान शिविर सेन्द्रीमुंडा में 20 हितग्राही को राशनकार्ड, 04 हितग्राही को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र, सुशासन तिहार में इस क्लस्टर से प्राप्त हुए 707 आवास आवेदनों का हुआ निराकरण ,12 सेवा निवृत कर्मचारी को पेंशनस्वीकृत, 05 हितग्राहियों को सब्जी किट ,जॉब कार्ड 20 हितग्राहि ,10 हितग्राही को कृषि विभाग के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड ,विद्यार्थियों को 10वीं, 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कार, 01 हितग्राही को आयुष्मान कार्ड,वितरण किया गया।
