जशपुर कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक ली,पीएम जनमन योजना के कार्यों को सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने के दिए निर्देश
ताजा खबरें

बड़ी खबर

जशपुर कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक ली,पीएम जनमन योजना के कार्यों को सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने के दिए निर्देश

जशपुर : कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों द्वारा प्रगतिगत कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी निर्माण विभागों के अधिकारियों से विभागवार उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभागवार कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभागीय कार्यों के प्रगति की जानकारी निरन्तर अपडेट करने के को कहा। कलेक्टर ने  आदिम जाति कल्याण विभाग, जलसंसाधन विभाग, विद्युत विभाग, लोकनिर्माण विभाग व सेतु विभाग को आगामी 4 सालों की कार्ययोजना बना कर प्रस्तुत करने को कहा, ताकि शहरी इलाकों के साथ ही दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों का विकास बेहतर तरीके से हो सके। 

   इसके साथ ही कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के तहत किए जा रहे कार्यां की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए इस योजना के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना के तहत जनजातीय क्षेत्रों में सर्वे कार्य कराने को कहा, ताकि इन क्षेत्रों के विकास हेतु कार्ययोजना बनाने के साथ ही वास्तविक हितग्राहियों को इस अभियान के तहत लाभन्वित किया जा सके।
   बैठक में वनमंडलाधिकारी जितेन्द्र उपाघ्याय, डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त संजय सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image