शैक्षणिक भ्रमण में रायपुर में मुक्तांगना व साइंस सेंटर का किया भ्रमण,छात्र-छात्राओं ने जादुई पानी का नल,तैरती गेंद,भूल-भूलैया जैसे नवाचार देख कर हुए आश्चर्य चकित,
जशपुर : शैक्षणिक भ्रमण में रायपुर के साइंस सेंटर पहुंचे छात्र-छात्राओं ने जादुई पानी का नल,तैरती गेंद,भूल-भूलैया जैसे नवाचार देख कर आश्चर्य चकित हो गए। इन्हें भ्रमण में आए शिक्षकों और सेंटर के विज्ञानियों ने इनके पीछे छिपे हुए विज्ञान की विस्तार से जानकारी दी। जिले के मनोरा ब्लाक में संचालित पीएमश्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदीं संकाय के छात्र-छात्राएं एक्सपोजर विजिट के अंर्तगत शैक्षणिक भ्रमण में निकले थे। संस्था के प्राचार्य जेएन बैरागी ने बताया कि छात्रों ने साइंस सेंटर के साथ पुरखौती मुक्तांगन एससीआरटी का भ्रमण किया। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को खेल-खेल में विज्ञान की अवधारणाओं से परिचित कराना, नवाचार और तकनीकी ज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करना तथा अनुसंधान की भावना को प्रोत्साहित करना था। विज्ञान केंद्र के बाहर उद्यान में लगी सरल मशीनों, ध्वनि, प्रकाश एवं विज्ञान से संबंधित मॉडल्स को भी विद्यार्थियों ने उत्सुकता से परखा। छात्रों ने ‘शिशु कक्ष’ में विभिन्न प्रकार की पहेलियों और विज्ञान किट्स के माध्यम से सरल प्रयोग भी किए। इसके बाद उन्होंने पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण किया। मुक्तांगन के डायरेक्टर जेआर भगत ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला, संस्कृति और पारंपरिक धरोहरों पारंपरिक आभूषण नृत्य, घोटुल,धूमकुड़िया बस्तर संस्कृति से परिचित कराया। प्राचार्य बैरागी ने बताया कि शैक्षणिक भ्रम से पाठ्यपुस्तक से परे जाकर विज्ञान एवं संस्कृति को व्यवहारिक रूप में समझने का अवसर मिलता है। छात्रा नेहा चौहान निशा भगत आशुतोष यादव ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए हम सब बहुत उत्साहित थे बहुत सारे विद्यार्थियों ने रायपुर को पहली बार देखा यह शैक्षणिक भ्रमण हमारे जीवन के लिए बहुत यादगार रहेगा। इस अवसर पर संस्था से शिवचरण भगत, सत्यम माझी, मीनाक्षी श्रीवास्तव ,इंद्राणी पाठक, रेशमा किंडो मधुरलता बंजारे, मनीष कुंज ,मानसिंह सिदार ,विष्णु राम उपस्थित रहे।
