दमेरा पिकनिक स्पॉट को शराबियों से मुक्त कराने आबकारी विभाग हुआ सख्त, लगातार गश्त से मचाई हड़कंप- दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज
28-Jan-2026 3:47:54 pm
3
जशपुरनगर 28 जनवरी 2026/ "दमेरा में गंदगी, हर तरफ बिखरी हैं शराब की बोतलें" के संबंध में आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जॉच आबकारी उपनिरीक्षक, वृत्त जशपुर से कराये जाने पर जॉच प्रतिवेदन अनुसार आबकारी टीम द्वारा समय-समय पर दमेरा पिकनिक स्पॉट एवं आस-पास गश्त की जाती है। पूर्व में ही दिनांक 22 जनवरी 2026 को दो आरोपियों के विरूद्ध सार्वजनिक स्थल दमेरा स्पॉट के पास मदिरापान करने के विरूद्व छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 36 (च) (1) का प्रकरण कायम किया गया है। आगे भी इस क्षेत्र में आबकारी अमला द्वारा गश्त बढाई जावेगी।
