शिक्षक संवर्गों की लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुनकुरी की अध्यक्षता में परामर्श दात्री बैठक का हुआ आयोजन
ताजा खबरें

बड़ी खबर

शिक्षक संवर्गों की लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुनकुरी की अध्यक्षता में परामर्श दात्री बैठक का हुआ आयोजन

नारायणपुर : 27 जनवरी 2026
विकासखण्ड कुनकुरी के शिक्षक संवर्गों से जुड़ी विभिन्न लंबित प्रशासनिक एवं सेवा संबंधी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुनकुरी को एक विस्तृत प्रतिवेदन सौंपा गया है। यह प्रतिवेदन कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुनकुरी के पत्र क्रमांक 1424/शिक्षा स्था.02/कुनकुरी दिनांक 20 जनवरी 2026 के संदर्भ में आयोजित परामर्शदात्री बैठक के पश्चात प्रस्तुत किया गया।

प्रतिवेदन में शिक्षकों से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा व्यक्त की गई है। इसमें प्रमुख रूप से जी.पी.एफ. पासबुक के नियमित संधारण, सेवा पुस्तिका के अद्यतन एवं सत्यापन, विभिन्न प्रकार के अवकाश आवेदनों पर त्वरित निराकरण तथा अनावश्यक रूप से वेतन भुगतान न रोके जाने की मांग शामिल है।

इसके अतिरिक्त प्रतिवेदन में वर्तमान में लंबित परीक्षा अनुमति आवेदनों के शीघ्र निराकरण कर जिला कार्यालय को प्रस्ताव भेजने, जनवरी 2026 में देय वेतनवृद्धि को अपडेट करने तथा छात्रवृत्ति पोर्टल में आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक पहल करने की मांग की गई है।

शिक्षकों ने गैर-शैक्षणिक कार्यों में प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्तर के शिक्षकों को अनुपातिक रूप से लगाए जाने पर भी जोर दिया है। वहीं सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत शिक्षक पंचायत संवर्ग के शिक्षकों के नियोक्ता अंशदान की राशि एन.पी.एस. खाते में अंतरित नहीं किए जाने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया है। इस संबंध में उक्त राशि को ब्याज सहित संबंधित शिक्षकों के खातों में अंतरित करने की मांग की गई है।

प्रतिवेदन में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के स्वत्वों के समय पर भुगतान, रिक्त सी.ए.सी. पदों पर स्थायी नियुक्ति होने तक योग्य शिक्षकों को कार्यवाहक प्रभार देने तथा संकुल समन्वयकों पर अतिरिक्त कार्यभार कम करने का अनुरोध किया गया है।

इसके साथ ही अगस्त 2025 में बी.आर.सी.सी. पद हेतु शिक्षकों द्वारा जमा किए गए आवेदनों की कार्यवाही की स्थिति से अवगत कराने तथा 01 अप्रैल 2025 की स्थिति में सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधान पाठक एवं व्याख्याता (एल.बी. संवर्ग) की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर उच्च कार्यालय को भेजने की मांग भी की गई है।

शिक्षकों ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से इन सभी बिंदुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए शीघ्र निराकरण की अपेक्षा व्यक्त की है।

इस बैठक को विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन पैंकरा की उपस्थिति में रखा गया था,जिसमे मुख्य रूप से सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन से ब्लॉक अध्यक्ष भरत कुमार यादव, जिला सह सचिव आनंद गुप्ता जिला संगठन मंत्री अरविंद कुमार निराला ब्लॉक प्रवक्ता सैयद जुल्फेकार अहमद
संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक  संघ से ब्लॉक अध्यक्ष मो अप्सर हसन राइन ,राघवेंद्र चौहान शशिकांत सिन्हा छ.ग टीचर एसोसिएशन से ब्लॉक अध्यक्ष कलेश्वर यादव,राजेश श्रीवास, तरुण गुप्ता  लिपिक संघ से मंगलू प्रसाद पटेल चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ से  खिरोधर सिंह की उपस्थिति रही।

Leave Your Comment

Click to reload image