बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग सख्त, जिला शिक्षा अधिकारी ने प्री बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, समय पर मूल्यांकन व शत-प्रतिशत परिणाम के दिए निर्देश
जशपुरनगर 27 जनवरी 2026
शासन के निर्देशानुसार जशपुर जिले में आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं की सुचारु व्यवस्था एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार भटनागर द्वारा गुरुवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा संचालन, अनुशासन, विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया गया।
जिले में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्री बोर्ड परीक्षाएं 15 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही हैं। आज कक्षा 10वीं के अंतर्गत विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित हुई, वहीं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए व्यवसाय अध्ययन, भौतिक शास्त्र, इतिहास, कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित विषयों की परीक्षा संपन्न कराई गई।
इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री भटनागर ने शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय केराडीह, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय नारायणपुर तथा शासकीय कन्या हाई स्कूल नारायणपुर में आयोजित प्री बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा कक्षों में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उत्तर पुस्तिकाओं, उपस्थिति पंजिका एवं परीक्षा से संबंधित अभिलेखों की भी जांच की।
निरीक्षण के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकीय स्टॉफ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्री बोर्ड परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए तथा मूल्यांकन की जानकारी “यशस्वी जशपुर” पोर्टल द्वारा जारी लिंक में समय पर अपलोड की जाए।
उन्होंने कहा कि प्री बोर्ड परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के पैटर्न से अवगत कराना एवं उनकी कमजोरियों को पहचानकर समय रहते सुधार करना है। इसके लिए सभी विद्यालय विद्यार्थियों को विशेष कक्षाओं, पुनरावृत्ति एवं मार्गदर्शन के माध्यम से बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी कराएं, ताकि जिले का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि फरवरी माह में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिले के सभी विद्यालयों के प्री बोर्ड परीक्षा परिणामों की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। जिन विद्यालयों में परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं होंगे, वहां विशेष शैक्षणिक सहयोग एवं सुधारात्मक कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी एवं विद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे।
