यातायात नियमों के उल्लंघन पर जशपुर पुलिस का सख्त रुख, नवपदस्थ एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिलेभर में चला सघन अभियान,सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने थाना-चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश
ताजा खबरें

बड़ी खबर

यातायात नियमों के उल्लंघन पर जशपुर पुलिस का सख्त रुख, नवपदस्थ एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिलेभर में चला सघन अभियान,सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने थाना-चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश

सिटी कोतवाली जशपुर की बड़ी कार्रवाई, स्टंटबाजी, मोडिफाइड साइलेंसर व बिना हेलमेट चलने वालों पर 10 प्रकरण दर्ज

जशपुर 27 जनवरी 2026
जशपुर जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस अब पूरी तरह सख्त नजर आ रही है। जिले के नवपदस्थ पुलिस कप्तान, डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिलेभर में सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह ने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए और नियम तोड़ने वालों पर किसी भी प्रकार की ढील न बरती जाए। विशेष रूप से नशे में वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने, मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने तथा खतरनाक स्टंट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

यातायात नियमों का उल्लंघन समाज के लिए भी खतरा – एसएसपी

पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन केवल वाहन चालक के जीवन को ही नहीं, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य नागरिकों के लिए भी बड़ा खतरा बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमों का सख्ती से पालन कराना बेहद आवश्यक है। इसी उद्देश्य से जिले में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहनों को तत्काल रोका जाए, नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों को जब्त कर वैधानिक कार्यवाही की जाए।

सिटी कोतवाली पुलिस की सख्त कार्रवाई

पुलिस कप्तान के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 26 जनवरी 2026 की शाम को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 10 मामलों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

  • मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहन
  • तेज रफ्तार से वाहन चलाना
  • बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना
  • नशे की हालत में वाहन चलाना
  • मोटरसाइकिल से खतरनाक स्टंट करना

शामिल हैं। सभी मामलों में आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा एवं नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यातायात जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि केवल चालानी कार्रवाई ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे, ताकि लोग स्वयं नियमों का पालन करें और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

पुलिस की आम नागरिकों से अपील

पुलिस कप्तान ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियम आपके जीवन की सुरक्षा के लिए हैं। नियमों का पालन कर हम न केवल अपना जीवन सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image