प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत जशपुर जिले की पात्र महिलाओं को मिलेगा निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन, आवश्यक दस्तावेजों के साथ ग्राम पंचायत एवं गैस एजेंसियों में कर सकती हैं आवेदन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 का लाभ लेने पात्र हितग्राही आवश्यक दस्तावेजों के साथ कर सकते हैं आवेदन
ग्राम पंचायत की राशन दुकानों, उचित मूल्य दुकानों एवं संबंधित गैस एजेंसियों में किया जा सकता है आवेदन
जशपुरनगर, 27 जनवरी 2026/ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गरीब परिवारों की महिलाओं के सशक्तिकरण का एक प्रभावी माध्यम बनकर उभरी है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें स्वच्छ, सुरक्षित एवं किफायती रसोई ईंधन उपलब्ध हो रहा है। इसी क्रम में जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत पात्र महिला हितग्राहियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजों में राशन कार्ड की छायाप्रति एवं परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड शामिल हैं। इच्छुक एवं पात्र महिलाएं ग्राम पंचायत की राशन दुकानों के माध्यम से आवेदन जमा कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त, योजना की पात्रता रखने वाले हितग्राही अपनी नजदीकी उचित मूल्य दुकान अथवा संबंधित गैस एजेंसी में भी आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से धुएं के दुष्प्रभावों से मिल रही है मुक्ति
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब एवं वंचित परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ, सुरक्षित एवं किफायती रसोई ईंधन उपलब्ध कराना है। यह योजना महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, क्योंकि इससे पारंपरिक ईंधनों जैसे लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले आदि से होने वाले धुएं के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिल रही है। यह योजना न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान को बढ़ावा दे रही है, बल्कि उनके जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में भी एक सशक्त कदम सिद्ध हो रही है।
