टेली लॉ योजना को जन-जन तक पहुंचाने एवं सीएससी सेवाओं के विस्तार के लिए जशपुर कलेक्टरेट में आयोजित हुई जिला स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक
ताजा खबरें

बड़ी खबर

टेली लॉ योजना को जन-जन तक पहुंचाने एवं सीएससी सेवाओं के विस्तार के लिए जशपुर कलेक्टरेट में आयोजित हुई जिला स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक

टेली लॉ योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सीएससी सेवाओं के विस्तार को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित

एसएचजी, बीसी सखी एवं सीएससी व्हीएलई को ग्रामीण क्षेत्रों में टेली लॉ योजना की जानकारी के प्रसार एवं लाभ दिलाने पर दिया गया जोर

जशपुरनगर, 27 जनवरी 2026/ केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन विशेष रूप से टेली लॉ योजना को सुनिश्चित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटर सेवाओं की पहुंच को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विगत दिवस कलेक्टरेट के मंत्रणा कक्ष में एक एकदिवसीय जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया बैठक में कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक श्री विश्वजीत पंडा एवं सीएससी राज्य प्रमुख श्री जयनारायण पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में जिले में कार्यरत सभी सीएससी व्हीएलई, बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट सखी एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
     बैठक को संबोधित करते हुए सीएससी राज्य प्रमुख श्री जयनारायण पटेल ने कहा कि टेली लॉ योजना भारत सरकार की एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है, जिसके माध्यम से समाज के गरीब, वंचित एवं जरूरतमंद नागरिकों को निःशुल्क कानूनी परामर्श उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने सभी सीएससी व्हीएलई को निर्देशित किया कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को टेली लॉ योजना की जानकारी दें, पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कराएं तथा योजना का अधिकतम लाभ दिलाएं। उन्होंने बताया कि भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, श्रम संबंधी समस्याएं, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं एवं अन्य कानूनी विषयों पर टेली लॉ के माध्यम से विशेषज्ञ वकीलों से परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।
    उन्होंने बताया कि इससे ग्रामीण नागरिकों को समय और धन की बचत के साथ-साथ न्याय तक सुलभ पहुंच सुनिश्चित होती है। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि प्रत्येक सीएससी व्हीएलई अपने-अपने क्षेत्र में लक्ष्य आधारित पंजीयन सुनिश्चित करें, जिससे जिले में टेली लॉ योजना की पहुंच व्यापक स्तर पर हो सके। इस कार्य में बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट सखी एवं स्व-सहायता समूह के सदस्यों को भी सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही बैठक में सीएससी के माध्यम से प्रदान की जा रही अन्य प्रमुख सेवाओं जैसे आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, श्रम कार्ड, पेंशन योजनाएं, बैंकिंग सेवाएं, बीमा, डिजिटल प्रमाण पत्र एवं अन्य ई-गवर्नेंस सेवाओं—की विस्तृत जानकारी दी गई।

*बीमा, टूर एंड ट्रैवल, टेली लॉ एवं ग्रामीण ई-स्टोर सेवाओं की जानकारी*

बैठक के दौरान राज्य स्तर पर विभिन्न सेवाओं के लिए नियुक्त नोडल संपर्क व्यक्तियों की जानकारी भी साझा की गई, ताकि व्हीएलई को सेवाओं के संचालन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। बीमा सेवा  हेतु राज्य स्तर पर श्री प्रदीप कुमार मो. न.7587038683, टूर एंड ट्रैवल सेवा हेतु श्री राहुल सोनी मो. न. 9755639585,.टेली लॉ सेवा हेतु श्री राहुल वर्मा, ग्रामीण ई-स्टोर सेवाएं हेतु श्री पुष्पेंद्र वर्मा  मो. न. 7987121676 के माध्यम से व्हीएलई बीमा पॉलिसी, यात्रा सेवाएं, कानूनी परामर्श एवं ग्रामीण ई-कॉमर्स से जुड़ी सेवाओं का बेहतर संचालन कर सकेंगे तथा ग्रामीण नागरिकों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध करा पाएंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image