लावाकेरा क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय रहीं मुख्य अतिथि, टांगरगांव ने प्रतापगढ़ को 8 विकेट से हराया....
ताजा खबरें

बड़ी खबर

लावाकेरा क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय रहीं मुख्य अतिथि, टांगरगांव ने प्रतापगढ़ को 8 विकेट से हराया....

जशपुरनगर। लावाकेरा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को भव्य एवं उत्साहपूर्ण समापन हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना और अनुशासन की सराहना की तथा युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला टांगरगांव और प्रतापगढ़ की टीमों के बीच खेला गया।निर्धारित 8 ओवर के रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतापगढ़ की टीम ने 111 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टांगरगांव की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट खोकर 112 रन बनाते हुए मुकाबला को 8 विकेट से जीत लिया और खिताब अपने नाम किया।समापन अवसर पर विजेता टीम टांगरगांव को प्रथम पुरस्कार के रूप में 41 हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता प्रतापगढ़ टीम को 25 हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव भरत साय, जिला पंचायत सदस्य दुलारी सिंह, जनपद उपाध्यक्ष संध्या सिंह,सरपंच पूर्णिमा, मंडल अध्यक्ष दिलीप साहू, राजेश गुप्ता, संतोष जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष कपिलेश्वर सिंह सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने आयोजन समिति को सफल प्रतियोगिता के लिए बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave Your Comment

Click to reload image