77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में शान से फहराया गया तिरंगा, श्रीमती कौशल्या साय ने किया ध्वजारोहण....
ताजा खबरें

बड़ी खबर

77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में शान से फहराया गया तिरंगा, श्रीमती कौशल्या साय ने किया ध्वजारोहण....


जशपुरनगर। 77 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर श्रीमती कौशल्या साय ने विधिवत तिरंगा फहराया और गणतंत्र की गरिमा को नमन किया।ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारी,देश के जवान उपस्थित रहे। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया, साथ ही देश के वीर सपूतों को नमन किया गया।इस अवसर पर श्रीमती कौशल्या साय ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हमारे लोकतंत्र, संविधान और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने संविधान निर्माताओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए नागरिकों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में आयोजित यह गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय एवं प्रेरणादायी रहा।

Leave Your Comment

Click to reload image