समुद्र, विज्ञान और उद्योग की जीवंत पाठशाला बना विशाखापट्टनम, जशपुर जिले के विद्यार्थियों के लिए यादगार रहा अंतरराज्यीय शैक्षणिक भ्रमण
ताजा खबरें

बड़ी खबर

समुद्र, विज्ञान और उद्योग की जीवंत पाठशाला बना विशाखापट्टनम, जशपुर जिले के विद्यार्थियों के लिए यादगार रहा अंतरराज्यीय शैक्षणिक भ्रमण

जशपुर 25 जनवरी 2026 : 
समग्र शिक्षा ,राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र ,छात्राओं का अंतरराज्यीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जिला कलेक्टर   रोहित व्यास के निर्देश पर जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं को  विशाखापटनम ( आंध्र प्रदेश ) ले जाकर 19 से 24 जनवरी तक एक्पोजर विजिट कराया गया।  19 जनवरी को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता सिंह और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कुनकुरी  बालेश्वर यादव  के द्वारा दल को  हरी  झंडी दिखाकर रवाना किया गया था ।भ्रमण के दूसरे दिन बच्चों ने मैत्री गार्डन भिलाई पहुंचकर वन्य प्राणियों का अध्ययन किया,साथ ही साथ भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना और बॉक्साइड से ठोस लोहे तक की यात्रा को समझा।तीसरे दिन भिलाई से प्रस्थान करने के बाद दल  विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश पहुंचा और जहां छात्र,छात्राओं ने सबमरीन म्यूजियम, Air क्राफ्ट म्यूज़ियम, का अध्ययन किया।  चौथे दिन के भ्रमण की  शुरुआत  फिशिंग हार्बर, से प्रारंभ होकर आर के बीच, ट्रिनिटी पार्क,सागर नागर बीच होते हुए कैलाशगिरी पर्वत पर समाप्त हुई। जहां विद्यार्थियों ने बोट निर्माण,मछली व्यापार,समुद्री जहाज,भारतीय तट रक्षा व्यवस्था के साथ आयात निर्यात की प्रणाली को समझने का प्रयास किया । छात्र,छात्राओं ने विशाखापत्तनम की स्थानीय बोली ,भाषा ,संस्कृति के साथ साथ स्थानीय पाक ,खान पान , बाजार और अर्थव्यवस्था को भी अध्ययन किया। खूबसूरत समुद्री तट के किनारे बैठकर  आती जाती लहरों को निहारते हुए बच्चों का उत्साह देखते बनता था।जिला शिक्षा अधिकारी  प्रमोद कुमार भटनागर एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा नरेंद्र कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन से  अंतरराज्यीय शैक्षणिक भ्रमण विशाखापत्तनम( आंध्र प्रदेश ) का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।यह भ्रमण सभी विद्यार्थियों के ज्ञान और अनुभव में वृद्धि करेगा।

Leave Your Comment

Click to reload image