राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सत्येंद्र कुमार साहू के आतिथ्य में जिला स्तरीय समारोह आयोजित, नये मतदाताओं को ई-पिक कार्ड देकर किया गया सम्मान, बूथ लेवल अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान
ताजा खबरें

बड़ी खबर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सत्येंद्र कुमार साहू के आतिथ्य में जिला स्तरीय समारोह आयोजित, नये मतदाताओं को ई-पिक कार्ड देकर किया गया सम्मान, बूथ लेवल अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान

जशपुरनगर 25 जनवरी 2026/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सत्येंद्र कुमार साहू के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन स्वर्ण जयंती सेमीनार हॉल, शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अमरेन्द्र, प्राचार्य शासकीय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर द्वारा की गई। इस अवसर पर अतिरक्ति जिला एवं सत्र न्यायाधीश मान.श्री जनार्दन खरे, प्रथम सिविल न्यायाधीश, वरिष्ठ प्रभाग और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुमन सिंह,  सचिव जिला विधि सेवा प्राधिकरण सचिव सुश्री श्वेता बघेल, द्वितीय सिविल न्यायाधीश वरिष्ठ प्रभाग, श्री क्रांति कुमार सिंह, प्रथम अतिरिक्त न्यायाधीश, प्रथम सिविल न्यायाधीश, सुश्री चौतली खाण्डेकर, द्वितीय अतिरिक्त न्यायाधीश सिविल न्यायाधीश कनिष्ठ प्रभाग सुश्री पूनम नसीम अपर कलेक्टर जशपुर श्री प्रदीप कुमार साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिओम द्विवेदी, बूथ लेवल अधिकारी, माय भारत वॉलिंटियर, नये मतदाता सहित निर्वाचन कार्यालय व महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।  
               प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सत्येंद्र कुमार साहू ने समारोह में मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भिक बिना प्रलोभन के मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाताओं का लोकतंत्र में बहुत बड़ा योगदान है। प्रत्येक मतदाता किसी न किसी रूप में लोकतंत्र में अपना योगदान कर रहा है। सबकी सहभागिता से लोकतंत्र बना है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि वोट करना सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए वोट आवश्यक करें। एक अच्छा सुशासन बनाने में सहयोग करने के लिए मतदान करना अति आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को अपने मतों का उचित रूप से प्रयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आज हम विश्व का सबसे बड़ा सफल लोकतंत्र में है यह हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है।  समारोह में मुख्य अतिथि एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदाय करते हुए मतदाता बनने पर स्वागत कर उनका सम्मान किया गया। साथ ही एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी को भी प्रशस्ति पत्र प्रदाय सम्मानित किया गया। 
            अपर कलेक्टर श्री साहू ने नये मतदाओं और युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि वयस्क होने पर अपना नाम मतदाता सूची में आवश्य जुड़वाएं। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए सरल प्रक्रिया किया गया है। सभी युवा घर बैठे ऑनलाईन के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वा सकते हैं और किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार कर सकते हैं। उन्होंने मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। प्रत्येक मतदाता को मतदाता सूची में अपना पंजीयन आवश्यक कराना चाहिए। 
          उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि जशपुर जिले अंतर्गत तीन विधान सभा है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12 में 338 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13 कुनकुरी में 298 मतदान केन्द्र एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14 पत्थलगांव में 298 मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय, अनुविभाग एवं तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण  अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में 23 दिसम्बर 2025 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। वर्तमान में पुरुष मतदाता संख्या 301574, महिला मतदाता संख्या 308921 एवं थर्ड जेण्डर के 14 सहित कुल मतदाता संख्या 614509 हैं। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से आने वाले प्रत्येक निर्वाचन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।    
             इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शासकीय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमरेन्द्र ने भी अपने उदबोधन में मतदाताओं को जाकरूक करते हुए अपने मतों का प्रयोग करने की अपील की। इसके साथ ही माय भारत के वॉलिंटियरों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसके माध्यम से उन्होंने नये मतदाताओं का स्वागत किया और युवाओं को मतदान हेतु प्रेरित किए। अंत में मुख्य अतिथि एवं अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

Leave Your Comment

Click to reload image