गौवंश संरक्षण के साथ महिला उद्यमिता को बढ़ावा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुधारू पशु प्रदाय योजना अंतर्गत आदिवासी महिलाओं को वितरित कीं साहिवाल नस्ल की दुधारू गायें
जशपुरनगर, 25 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने गृह निवास बगिया में गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन तथा महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित डेयरी समग्र विकास योजना अंतर्गत दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग की पात्र महिलाओं को साहिवाल नस्ल की दो-दो दुधारू गायों का वितरण किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने पशुपालकों को पशुपालक स्वास्थ्य कार्ड भी प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने विधिवत गाय की पूजा की तथा अपने हाथों से चारा खिलाया। श्रीमती कौशल्या साय और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय भी इस दौरान मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय कहा कि गाय को हम सभी माता मानकर पूजते हैं। गाय जीवनदायिनी है इसके दूध एवं दूध से बने उत्पाद हमें पोषण प्रदान करते हैं, वहीं गोबर और गौमूत्र का औषधीय सहित विभिन्न अन्य उपयोगों में भी महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन में सहायक सिद्ध होगी, बल्कि अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगी। दुधारू पशु प्रदाय योजना से लाभान्वित मंजू भगत एवं अरुणा देवी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि इन गायों से प्राप्त दूध के विक्रय से वे अब अपने परिवार की आर्थिक सहायता कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बनने की खुशी के साथ-साथ गाय की सेवा कर पुण्य अर्जित करने का संतोष भी उन्हें प्राप्त हो रहा है।
*पशुपालक स्वास्थ्य कार्ड में पशुओं के देखभाल सहित मिलेगी अन्य जानकारियां*
पशुपालक स्वास्थ्य कार्ड की शुरुआत प्रथम चरण में जिले के 40 गांवों के लगभग 21 हजार पशुपालकों को दी जाएगी। इस कार्ड के माध्यम से पशुओं की देखभाल, स्वास्थ्य, टीकाकरण एवं आहार संबंधी समस्त जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे पशुपालकों को वैज्ञानिक ढंग से पशुपालन करने में सहायता मिलेगी और उनकी आय में वृद्धि होगी।
*हितग्राहियों को एक वर्ष तक मिलेगा बीमा सहित अनेक सुविधाओं का लाभ*
डेयरी समग्र विकास योजना अंतर्गत दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग की पात्र महिलाओं को साहिवाल नस्ल की दो दुधारू गायें प्रदान की जाती हैं। इसके साथ ही हितग्राहियों को एक वर्ष की अवधि के लिए निशुल्क गाय बीमा, पशु स्वास्थ्य की निगरानी हेतु पशु निगरानी उपकरण, प्रति पशु प्रतिदिन 5 किलोग्राम साइलेज चारा, 2 किलोग्राम पशु आहार तथा 50 ग्राम खनिज मिश्रण उपलब्ध कराया जाता है।
इसके अतिरिक्त पशु प्रेरण से पहले और बाद में वैज्ञानिक पशु प्रबंधन प्रथाओं पर किसानो को प्रशिक्षण, शासकीय पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु उपचार, कृत्रिम गर्भधान एवं पशु टीकाकरण सहित सभी सुविधाए दी जाती है।
