सामाजिक भवन कुनकुरी में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनी जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती, समाज के सभी ब्लॉक पदाधिकारी रहे मौजूद
कुनकुरी में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती मनाई गई
कुनकुरी, 24 जनवरी 2026 :
शनिवार को सामाजिक भवन कुनकुरी में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 102वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में जशपुर जिला समाज संगठन के सभी ब्लॉक के पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति श्री मुल्तान पवार ने की। उप-सभापति एवं समाज के जिला उपाध्यक्ष श्री प्रकाश ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। मंच संचालन समाज संगठन के वरिष्ठ संरक्षक श्री बद्रीनाथ श्रीवास ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके पश्चात वक्ताओं ने उनके जीवन, संघर्ष और समाज के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।
जिला अध्यक्ष श्री उमा शंकर ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्म के साथ-साथ जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जीवन संघर्ष, दृढ़ संकल्प और जनसेवा की भावना से भरा रहा है, जिससे समाज को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
वरिष्ठ संरक्षक श्री बद्रीनाथ श्रीवास ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए कभी हार नहीं मानी। एक गरीब परिवार में जन्म लेकर उन्होंने अपनी मेहनत और ईमानदारी के बल पर बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद तक दो बार पहुंचकर इतिहास रचा। उन्होंने कहा कि समाज को उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए।
जिला कोषाध्यक्ष श्री हरिहर ठाकुर ने समाज में एकता बनाए रखने पर जोर दिया। जिला सचिव श्री चंदन कुमार ठाकुर ने केश शिल्पी कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि समाज के युवक-युवतियों को सैलून एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण हेतु तीन माह का निःशुल्क कोर्स उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें रहने-खाने की व्यवस्था भी निःशुल्क है।
कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से संगठनात्मक नियुक्तियां की गईं। श्री रवि ठाकुर को सैलून संघ का जिला अध्यक्ष, श्री संदीप कुमार श्रीवास को जिला उपाध्यक्ष, श्री कैलाश ठाकुर को जिला उपाध्यक्ष सचिव, श्री कलिंदर ठाकुर को सह-सचिव तथा श्री राजेंद्र ठाकुर को दायित्व सौंपा गया।
युवा प्रकोष्ठ में श्री सुजीत कुमार ठाकुर को जिला सचिव एवं श्री खिरोधर श्रीवास को जिला सह-सचिव बनाया गया।
कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा ठाकुर, समाज संगठन के जिला उपाध्यक्ष श्री प्रकाश ठाकुर, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री रिंकू श्रीवास, दुलदुला ब्लॉक से लव कुश ठाकुर, विक्की कुमार ठाकुर, महिला मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा ठाकुर, श्रीमती बबिता देवी, पत्थलगांव ब्लॉक अध्यक्ष श्री धवर साय श्रीवास, बजरंग श्रीवास, ओम श्रीवास, बबलू श्रीवास, फरसाबहार ब्लॉक अध्यक्ष श्री राम ठाकुर, कांसाबेल सैलून संघ ब्लॉक अध्यक्ष श्री राजू ठाकुर, बगीचा ब्लॉक से बिरजू ठाकुर, कुनकुरी ब्लॉक अध्यक्ष श्री संतोष ठाकुर सहित ब्रह्मदेव ठाकुर, विजय ठाकुर, दीपक ठाकुर, आशीष कुमार ठाकुर, सुनील कुमार ठाकुर, दिलीप ठाकुर, फूलचंद ठाकुर, मेवालाल श्रीवास, दौलत ठाकुर एवं सुरेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
