मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कोतबावासियों को स्वच्छ पेयजल की दी बड़ी सौगात,9.85 करोड़ की जल आवर्धन योजना का किया लोकार्पण,8,500 से अधिक नागरिकों को मिलेगा घर-घर शुद्ध पेयजल
जशपुर, 24 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज जिले के विकास की कड़ी में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जोड़ते हुए नगर पंचायत कोतबा में जल आवर्धन योजना' का विधिवत लोकार्पण किया। लगभग 9.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कोतबावासियों को शुद्ध पेयजल की इस नई सुविधा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस योजना के प्रारंभ होने से क्षेत्र की लगभग 8,580 की आबादी के लिए शुद्ध और सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो गई है।
लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार "हर घर जल" के संकल्प को तेजी से पूरा कर रही है। कोतबा की इस योजना से न केवल लोगों को स्वच्छ पानी मिलेगा, बल्कि जलजनित बीमारियों से भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि शुद्ध जल न केवल एक आवश्यकता है, बल्कि यह एक स्वस्थ जीवन का आधार भी है। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह योजना आप सभी के जीवन में समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए।" मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार हर गांव और हर घर तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पित है।
*योजना का तकनीकी स्वरूप और विस्तार*
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पूर्ण की गई इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कुल लागत लगभग 9.85 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ने आज लोकार्पण के साथ ही इस योजना को विधिवत रूप से जनता की सेवा में समर्पित कर दिया है।
परियोजना के तहत तकनीकी बुनियादी ढांचे को बेहद मजबूत बनाया गया है। इसमें एक आधुनिक इंटेक वेल और पंप हाउस निर्माण के साथ ही 1.50 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता का जल शुद्धीकरण संयंत्र स्थापित किया गया है, जो पानी की गुणवत्ता को मानकों के अनुरूप बनाए रखेगा। स्वच्छ जल के भंडारण के लिए 350 किलो लीटर क्षमता की विशाल आरसीसी उच्च स्तरीय टंकी (16 मीटर ऊंचाई) का निर्माण किया गया है।
क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पानी पहुँचाने के लिए विभाग ने पाइपलाइन का एक विस्तृत नेटवर्क तैयार किया है। इस वितरण प्रणाली के अंतर्गत क्षेत्र की विभिन्न गलियों और वार्डों में कुल 32,178 मीटर (32.17 किमी) लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है। स्रोत से पानी लाने एवं शुद्धिकरण के लिए 20 एचपी क्षमता के शक्तिशाली 02 रॉ वाटर सेंट्रीफ्यूगल पंप एवं 02 नग क्लीयर वाटर सेंट्रीफ्यूगल पम्प का उपयोग किया गया है। इस नेटवर्क में 100 मिमी से लेकर 200 मिमी व्यास के टिकाऊ डी.आई. पाइपों का उपयोग किया गया है, ताकि पानी का दबाव बना रहे और भविष्य की जरूरतों को भी पूरा किया जा सके। विद्युत की सुचारू आपूर्ति हेतु सबस्टेशन स्थापित कर 25 केवीए के 02 नग ट्रांसफार्मर लगाए गए है।
*ग्रामीणों में हर्ष की लहर*
शुद्ध पेयजल की इस बड़ी सौगात से उत्साहित कोतबा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आत्मीय आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके इस सराहनीय प्रयास से अब घर-घर स्वच्छ पेयजल पहुँचने का सपना साकार हो गया है।"
लोकार्पण समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, कमिश्नर सरगुजा श्री नरेंद्र दुग्गा, आईजी सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, डीआईजी श्री शशि मोहन सिंह, डीएफओ जशपुर श्री शशि कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, नगर पंचायत कोतबा के अध्यक्ष श्री हितेंद्र कुमार पैंकरा, अन्य विभागीय अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
