आगजनी मामला :घटना स्थल  संदीप एजेंसी हेतु पानी से भरी हुयी फायर ब्रिगेड वाहन के साथ भेजा गया 02 अतिरिक्त टैंकर
ताजा खबरें

बड़ी खबर

आगजनी मामला :घटना स्थल  संदीप एजेंसी हेतु पानी से भरी हुयी फायर ब्रिगेड वाहन के साथ भेजा गया 02 अतिरिक्त टैंकर

जशपुरनगर 24 जनवरी 2026/ नगर पालिका परिषद पत्थलगांव से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पंचायत पत्थलगांव अंतर्गत जशपुर रोड़ में स्थित संदीप एजेंसी में 23 जनवरी 2026 को सुबह 08 बजे आग लगने की सूचना नगर पालिका पत्थलगांव उपाध्यक्ष श्री अजय बंसल के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को फोन पर दी गई। जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा पानी से भरी हुयी फायर ब्रिगेड वाहन घटना स्थल हेतु रवाना किया गया। साथ ही अतिरिक्त 2 टैंकर भी स्थल में आकस्मिक उपयोग हेतु भेजा गया।
        मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा घटना की सूचना अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पत्थलगांव एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव को दी गई। घटना स्थल में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), तहसीलदार पत्थलगांव, नायब तहसीलदार पत्थलगांव, थाना प्रभारी पत्थलगांव सूचना प्राप्ति के समय से आग बुझाने तक उपस्थित रहे। जिला प्रशासन के द्वारा नगर पंचायत कुनकुरी, नगर पंचायत बगीचा एवं जिला से कुल तीन एवं सरगुजा एवं जिला रायगढ़ से 02 कुल 05 फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर उपलब्ध कराया गया। फायर ब्रिगेड वाहन में पानी रिफिलींग जी.ए.डी. कॉलोनी एवं मैरिज गार्डन पंप हाउस से किया गया। जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के प्रयास के फलस्वरूप लगभग दोपहर के 12 बजे तक आग में नियंत्रण कर आग पूणर्तः बुझा लिया गया। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई है।
         जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा नगर में किसी भी प्रकार की आपदा व आगजनी हेतु संपूर्ण तैयारी रहती है एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नगर पालिका पत्थलगांव के द्वारा समीपवर्ती ग्राम में भी आग की घटना होने पर फायर ब्रिगेड उपलब्ध करायी जाती है।

Leave Your Comment

Click to reload image