रणजीता स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे ध्वजारोहण
ताजा खबरें

बड़ी खबर

रणजीता स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे ध्वजारोहण

जशपुरनगर 23 जनवरी 2026/जिला मुख्यालय जशपुर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन रणजीता स्टेडियम जशपुर में लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, 20 सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। 
          गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी 2026 को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं सलामी, परेड का निरीक्षण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, शहीद परिवार का सम्मान तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी का सम्मान किया जाएगा। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं विभिन्न विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image