प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में किया बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, 10 IPS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी,जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह रायगढ़ भेजे गए, रायपुर SSP लाल उमेद सिंह को सौंपी गई जशपुर की कमान
प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जशपुर, रायगढ़ सहित 10 अन्य जगहों के एसपी बदले
जशपुर/23 जनवरी 2026
प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। देर शाम जारी आदेश के तहत कई जिलों की पुलिस व्यवस्था में अहम बदलाव किए गए हैं।
तबादला सूची में जशपुर और रायगढ़ जिले से जुड़े बदलाव को खास माना जा रहा है। वर्तमान जशपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह को रायगढ़ जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह को जशपुर जिले की कमान सौंपी गई है।
आदेश जारी होते ही दोनों जिलों में नई पदस्थापना को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। प्रशासनिक हलकों में इसे कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने तथा फील्ड लेवल पर पुलिसिंग को प्रभावी बनाने की दिशा में सरकार का अहम कदम माना जा रहा है।
स्थानीय स्तर पर उम्मीद जताई जा रही है कि नए पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति से जिले में अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और जनसंपर्क में सुधार देखने को मिलेगा।
