सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने जशपुर पुलिस का बड़ा प्रयास—हेलमेट पहने, सुरक्षित रहें” के नारे के साथ जय स्तंभ चौक पर नुक्कड़ नाटक से लेकर हेलमेट बाइक रैली तक चला जागरूकता अभियान
जशपुर/कुनकुरी : 22 जनवरी 2026
जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण तथा आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशन में जशपुर पुलिस द्वारा 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत 21 जनवरी 2026 को कुनकुरी नगर के जय स्तंभ चौक में एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस, सामाजिक संगठनों और नागरिकों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।
नुक्कड़ नाटक ने दिखाया लापरवाही का भयावह सच
कार्यक्रम की शुरुआत जीवन झरना समिति, कांसाबेल की टीम द्वारा प्रस्तुत प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक से हुई। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बिना हेलमेट वाहन चलाने, तेज रफ्तार, लापरवाही तथा यातायात नियमों की अनदेखी से होने वाली दुर्घटनाओं के गंभीर दुष्परिणामों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कलाकारों ने यह संदेश दिया कि एक छोटी-सी चूक पूरे परिवार को जीवनभर के दुख में डाल सकती है, जिससे दर्शक भावुक हो उठे और संदेश को गंभीरता से ग्रहण किया।
हेलमेट चालान से बचने का नहीं, जीवन बचाने का माध्यम—एएसपी पाटनवार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार पाटनवार ने कहा कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाएं असामान्य मौतों का बड़ा कारण बनती जा रही हैं, जिनमें से अधिकांश घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हेलमेट पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पहनना चाहिए। दोपहिया वाहन दुर्घटनाओं में सिर पर लगने वाली गंभीर चोटें जानलेवा साबित होती हैं, जिन्हें हेलमेट पहनकर काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय चालक और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट अनिवार्य बताते हुए नियमों का स्वयं पालन करने और दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की।
यातायात नियमों का पालन सामाजिक और नैतिक दायित्व—राधेश्याम जिंदल
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक श्री राधेश्याम जिंदल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी मजबूरी नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने युवाओं से ओवर स्पीड से बचने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तथा हेलमेट और सीट बेल्ट के नियमित उपयोग की अपील की।
नियम तोड़ने पर सख्ती, पालन करने पर सुरक्षा—पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी
थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक श्री राकेश कुमार यादव एवं यातायात प्रभारी जशपुर उप निरीक्षक श्री प्रदीप मिश्रा ने उपस्थित नागरिकों को यातायात नियमों, उनके उल्लंघन पर लागू कानूनी प्रावधानों, दंड और चालानी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी, जिससे नागरिक नियमों के प्रति अधिक सजग हो सकें।
शहर में निकली हेलमेट जागरूकता बाइक रैली, किया गया हेलमेट वितरण
कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार पाटनवार के नेतृत्व में “हेलमेट पहने, सुरक्षित रहें” के संदेश के साथ हेलमेट जागरूकता बाइक रैली निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान पुलिस द्वारा आम नागरिकों को हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करते हुए हेलमेट वितरित किए गए, साथ ही उपस्थित जनसमूह को यातायात नियमों के पालन और सुरक्षित ड्राइविंग की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार पाटनवार के नेतृत्व में “हेलमेट पहने, सुरक्षित रहें” के संदेश के साथ हेलमेट जागरूकता बाइक रैली निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान पुलिस द्वारा आम नागरिकों को हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करते हुए हेलमेट वितरित किए गए, साथ ही उपस्थित जनसमूह को यातायात नियमों के पालन और सुरक्षित ड्राइविंग की शपथ भी दिलाई गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा—“यातायात नियमों का पालन करें, दुर्घटनाओं से बचें। जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है। आपका जीवन आपके और आपके परिवार के लिए अत्यंत अनमोल है।”
