मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कांसाबेल में हलचल तेज, जिला प्रशासन व पुलिस ने संभाला मोर्चा,स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
ताजा खबरें

बड़ी खबर

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कांसाबेल में हलचल तेज, जिला प्रशासन व पुलिस ने संभाला मोर्चा,स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा

जशपुरनगर 22 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आगामी दिनों में जशपुर जिले के कांसाबेल प्रवास प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह ने कार्यक्रम स्थल तथा आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के आवागमन को ध्यान में रखते हुए बनाए जा रहे हेलीपैड स्थल का अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने तकनीकी एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियाँ समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

*सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद* - 
एसएसपी श्री शशिमोहन सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। निरीक्षण के दौरान कांसाबेल तहसीलदार श्रीमती आस्था चंद्राकर, जनपद पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार मरावी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आपसी समन्वय से कार्य करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

*क्षेत्र में उत्साह का माहौल* - मुख्यमंत्री के कांसाबेल आगमन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है। स्थानीय नागरिक मुख्यमंत्री से सीधे संवाद एवं कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएँ, ताकि मुख्यमंत्री का प्रवास सफल और सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

Leave Your Comment

Click to reload image