जिला अस्पताल व मातृ व शिशु अस्पताल परिसर से किया गया कचरा का निस्तारण,
जशपुरनगर 22 जनवरी 2026/ दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित शीर्षक “कचरे से पटा मातृ व शिशु केयर यूनिट‘‘ के संबंध सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जशपुर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मातृ व शिशु अस्पताल के पीछे जिला अस्पताल व मातृ व शिशु अस्पताल जशपुर से प्रतिदिन निकलने वाला सामान्य कचरा को जमा किया जाता है, जिसे नगरपालिका जशपुर के द्वारा समय-समय पर अपने वाहनों से उठाव किया जाता है। वर्तमान में नगरपालिका जशपुर के द्वारा कचरा उठाव कर लिया गया है।
जंग खा रहा ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट, अस्पताल प्रबंधन उदासीन के संबंध उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय जशपुर में जनरेटर प्लांट स्थापित है जो कि वर्तमान में बंद है, जिसे 12 जनवरी 2026 को सी.जी.एम.एस.सी. के इंजीनियर के द्वारा खराब जनरेटर मशीन का निरीक्षण किया जाकर सर्विस रिपोर्ट उच्चाधिकारी को प्रेषित किया गया है। वर्तमान में ऑक्सीजन सिलेण्डर द्वारा
जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन प्रदाय किया जा रहा है।
