सरकारी स्कूल में चोरी : प्राथमिक विद्यालय से बोरवेल मोटर गायब स्टेट हाईवे से सटा स्कूल, बाउंड्रीवाल नहीं बच्चों-शिक्षकों के लिए मंडराया पानी का संकट
ताजा खबरें

बड़ी खबर

सरकारी स्कूल में चोरी : प्राथमिक विद्यालय से बोरवेल मोटर गायब स्टेट हाईवे से सटा स्कूल, बाउंड्रीवाल नहीं बच्चों-शिक्षकों के लिए मंडराया पानी का संकट

चोरों के निशाने पर सरकारी स्कूल, रानीकोम्बो में बोरवेल से मोटर चोरी
स्टेट हाईवे से सटा स्कूल बना आसान टारगेट, बाउंड्रीवाल नहीं होने से बढ़ी वारदात
पेयजल संकट से जूझेगा शासकीय प्राथमिक विद्यालय, बच्चों-शिक्षकों को भारी परेशानी

जशपुर/नारायणपुर 22 जनवरी 2026 :
रानीकोम्बो गांव में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। स्कूल परिसर में लगे बोरवेल से चोर मोटर, बिजली की केबल और अन्य जरूरी सामान चोरी कर ले गए। यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है, जिसकी जानकारी गुरुवार सुबह ग्रामीणों को मिली।

सुबह जब ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो बोरवेल का पंप गायब मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल गांव के सरपंच को सूचना दी। सरपंच ने तुरंत स्कूल के प्रधान पाठक को फोन कर घटना की जानकारी देते हुए स्कूल पहुंचने को कहा।

प्रधान पाठक पहुंचे, एफआईआर की तैयारी
प्रधान पाठक के स्कूल पहुंचने पर जांच में स्पष्ट हुआ कि बोरवेल से मोटर, केबल और अन्य सामान पूरी तरह चोरी हो चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नारायणपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

बाउंड्रीवाल नहीं, सुरक्षा शून्य
उल्लेखनीय है कि यह शासकीय प्राथमिक विद्यालय स्टेट हाईवे से लगा हुआ है। इसके बावजूद आज तक स्कूल परिसर में बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं कराया गया है, जिससे स्कूल खुला और असुरक्षित बना हुआ है। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

बोरवेल चोरी से स्कूल में खड़ा हुआ पानी का संकट
सरपंच ने बताया कि बुधवार रात अज्ञात चोर स्कूल से बोरवेल पंप चोरी कर ले गए। ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद उन्होंने तत्काल प्रधान पाठक को जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर देखा गया तो बोरवेल से जुड़ा पूरा सिस्टम गायब था।
उन्होंने बताया कि इसी बोरवेल से स्कूल के बच्चों और शिक्षकों के लिए पानी की व्यवस्था होती थी। अब मोटर चोरी हो जाने से स्कूल में पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image