सेक्टर स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में सरस्वती कॉलेज अंबिकापुर का दबदबा, एनईएस कॉलेज जशपुर पहली बार बना उपविजेता,एनईएस खेल मैदान में हुआ रोमांचक फाइनल मुकाबला
ताजा खबरें

बड़ी खबर

सेक्टर स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में सरस्वती कॉलेज अंबिकापुर का दबदबा, एनईएस कॉलेज जशपुर पहली बार बना उपविजेता,एनईएस खेल मैदान में हुआ रोमांचक फाइनल मुकाबला

सरगुजा संभाग के पांच महाविद्यालयों की टीमों ने दिखाया दमखम

जशपुरनगर 20 जनवरी 26 : 
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय रामभजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुर द्वारा परिक्षेत्र स्तरीय पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन एनईएस खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के पांच महाविद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल भावना का परिचय दिया।

सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में गत विजेता सरस्वती महाविद्यालय, अंबिकापुर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। वहीं मेजबान एनईएस कॉलेज, जशपुर की टीम ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए पहली बार सेक्टर स्तर पर उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

उद्घाटन मुकाबले से ही दिखा रोमांच

उद्घाटन मुकाबला एनईएस कॉलेज जशपुर एवं शासकीय बालासाहेब देशपांडे महाविद्यालय, कुनकुरी के बीच खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की। पहले सेमीफाइनल में शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर और सरस्वती महाविद्यालय, अंबिकापुर आमने-सामने हुए, जिसमें सरस्वती कॉलेज ने एकतरफा जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरा सेमीफाइनल एनईएस कॉलेज और गत उपविजेता श्री साईं बाबा महाविद्यालय, अंबिकापुर के बीच खेला गया, जो अंत तक बेहद रोमांचक रहा और अंततः मेजबान टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।

खेल से मिलता है जीवन का संस्कार – प्राचार्य

उद्घाटन अवसर पर प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र ने कहा कि खेल केवल शरीर ही नहीं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व, सहयोग और आत्मविश्वास का भी विकास करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीत और हार दोनों से जीवन को नई दिशा मिलती है।

नया हैंडबॉल कोर्ट बना खिलाड़ियों के लिए वरदान

क्रीड़ा अधिकारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि एनईएस खेल मैदान में नव निर्मित हैंडबॉल कोर्ट से अब जशपुर के खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास का बेहतर अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तरीय टीम के लिए योग्य खिलाड़ियों का चयन करना है।

इनकी रही अहम भूमिका

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में ऑब्जर्वर क्रीड़ा अधिकारी राजू राज कुजूर, अतिथि क्रीड़ा अधिकारी विवेकानंद, केवीएस पीईटी नवीन कुमार, व्यायाम शिक्षक विमल लकड़ा एवं हॉकी कोच सुप्रिया तिग्गा का विशेष योगदान रहा।

इस दौरान प्रो. डॉ. यूएन लकड़ा, डॉ. जेपी कुजूर, प्रो. एसईजी लकड़ा, प्रो. कीर्ति किरण केरकेट्टा, प्रो. रिजवाना खातून, प्रो. प्रवीण सतपति, डॉ. हरिकेश कुमार, अंजिता कुजूर, प्रिंसी कुजूर, लाइजन मिंज, वरुण श्रीवास, रजिस्ट्रार बी.आर. भारद्वाज सहित महाविद्यालय के अनेक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक गौतम कुमार सूर्यवंशी ने किया।

Leave Your Comment

Click to reload image